दो लीटर घी से धर्म सास्था भगवान का हुआ अभिषेक

दो लीटर घी से धर्म सास्था भगवान का हुआ अभिषेक

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 11:18 PM
an image

जमशेदपुर. दक्षिण भारतीय कैलेंडर के मुताबिक अभी कार्तिक महीना चल रहा है. इस उपलक्ष्य में धर्म सास्था मंदिर बिष्टुपुर में भगवान धर्म सास्था की 41 दिनों की विशेष पूजा चल रही है. इसके पांचवें दिन गुरुवार को धर्म सास्था भगवान का गंगाजल के साथ साथ-साथ दो लीटर गौ घी से रुद्राभिषेक हुआ. पूर्वाह्न छह से दस बजे तक रुद्राभिषेक हुआ. मंदिर के पुरोहित ने बताया कि कार्तिक में भगवान का गौ घी से विशेष तौर पर अभिषेक होता है. हर दिन दो लीटर गौ घी से भगवान का अभिषेक हो रहा है. इस प्रकार 41 दिनों में 82 लीटर घी से भगवान का अभिषेक होगा. श्रद्धालु अपनी-अपनी राशि के मुताबिक हर दिन मंदिर में पूजा कर रहे हैं.

संध्या बेला में हुआ वेद परायण :

संध्या काल में भगवान का शृंगार किया गया और महाआरती हुई. जिसमें सभी श्रद्धालु शामिल हुए. संध्या बेला में ही मंदिर के पुरोहित के रामचंद्रण और के पट्टाभिरामन ने वेद परायण किया. श्रद्धालुओं ने इसे श्रवण किया. राशि आदि भी बतायी गयी. दोनों 41 दिनों तक वेदों का पाठ करेंगे.

कृष्णा टेंपल में हुआ पूजन-भजन :

भुवनेश्वर मंदिर टेल्को परिसर स्थित कृष्णा टेंपल में भी भगवान अयप्पा स्वामी की विशेष पूजा हो रही है. गुरुवार की सुबह गणेश हवन से इसकी शुरुआत हुई. सुबह डेढ़ लीटर गौ घी, तीन लीटर दूध और आधा किलोग्राम बभूत से भगवान का अभिषेक हुआ. संध्याकाल में अयप्पा स्वामी का चंदन से अभिषेक किया गया. शाम में भजन का आयोजन भी हुआ. मंदिर के सुकुमार ने बताया कि प्रत्येक रविवार को मंदिर में भागवत पाठ हो रहा है. साथ ही नारायण भोजन भी कराया जा रहा है. भगवान की विशेष पूजा 26 दिसंबर तक चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version