ABM College: आभी तक इंटरनल परीक्षा के मार्क्स यूनिवर्सिटी को नहीं भेजा गया, छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन
जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में बुधवार को कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में छात्रों ने तालाबंदी कर गेट के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजय कुमार पीयूष से भी सवाल-जवाब किया.
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में बुधवार को कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में छात्रों ने तालाबंदी कर गेट के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजय कुमार पीयूष से भी सवाल-जवाब किया. यहां तक कि प्राचार्य को कक्ष के बाहर ही छात्रों के बीच में बैठना पड़ा. छात्रों का कहना था कि स्नातक पांचवें सेमेस्टर की इंटरनल परीक्षा देने के बाद भी कॉलेज के द्वारा उनका मार्क्स यूनिवर्सिटी को नहीं भेजा गया है. इस वजह से 60 छात्र-छात्राओं को प्रमोटेड कर दिया गया है. इससे सभी छात्र-छात्राओं का भविष्य कॉलेज प्रशासन और यूनिवर्सिटी प्रशासन के आपसी मतभेद के कारण प्रभावित होने के कगार आ गया है.
छात्रों का नेतृत्व करते हुए छात्र संघ पूर्व अध्यक्ष मंगल सिंह ने कहा कि अगर सभी छात्रों का रिजल्ट आज सही नहीं किया गया और जिन शिक्षक व कर्मचारी के चलते इन सभी का का इंटरनल मार्क्स नहीं भेजा गया, उनके खिलाफ आवश्यक कर्रवाई नहीं की गयी, तो छात्र संघ अनिश्चिनकाल तक तालाबंदी करने को बाध्य होगा. इसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन और यूनिवर्सिटी प्रशासन की होगी. इस दौरान छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रेम प्रकाश दुबे, बादल ठाकुर, सोनू साह, राहुल ठाकुर, प्रवीण सिंह, बिट्टू सिंह, पवन ओझा, आयुष सिंह, छात्र अनिल कुमार, सौरव कुमार, लीसा सिंह, सिमरन सिंह, ज्योति कुमारी, रिया सिंह, फरीन बेगम समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.