Jamshedpur news. चुनौतियों को खुले दिल से स्वीकार करें, जिम्मेदारी से आगे बढ़ें : टीवी नरेंद्रन

टाटा स्टील का एसएचइ एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 9:27 PM

Jamshedpur news.

प्रतिष्ठित एसएचइ एक्सीलेंस अवार्ड्स का पांचवां संस्करण ‘स्वीकार करें, विकसित हों, उत्कृष्ट बने’ थीम के साथ जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के आर्चरी ग्राउंड में धूमधाम से आयोजित किया गया. इस अवसर के मुख्य अतिथि टाटा स्टील के सीइओ और प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन थे. अपने संबोधन में उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कंपनी की प्राथमिक जिम्मेदारी बताया. उन्होंने उन सभी के सराहनीय प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के क्षेत्र में उदाहरण प्रस्तुत किया है. टीवी नरेंद्रन ने कहा कि सुरक्षा को केवल एक सिद्धांत नहीं, बल्कि अपने कार्यों से प्रदर्शित एक मुख्य मूल्य के रूप में अपनाना चाहिए. उन्होंने सभी से आह्वान किया कि चुनौतियों को खुले दिल से स्वीकार करें, जिम्मेदारी से आगे बढ़ें और समाज एवं पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव डालने में उत्कृष्टता हासिल करें.टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट सेफ्टी, हेल्थ एंड सस्टेनेबिलिटी, राजीव मंगल ने कंपनी के बहुआयामी संगठन के रूप में विकास और सुरक्षा को अपनी आधारशिला बनाने पर प्रकाश डाला. उन्होंने व्यक्तिगत जिम्मेदारी, देखभाल की संस्कृति और शून्य हानि के लक्ष्य को प्राप्त करने के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने टाटा स्टील की महत्वाकांक्षी सस्टेनेबिलिटी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि कंपनी 2045 तक नेट जीरो लक्ष्य हासिल करने और सुरक्षा एवं पर्यावरणीय मानकों में विश्व स्तर पर मिसाल कायम करने के लिए प्रतिबद्ध है.

टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी टुन्नु ने एसएचइ एक्सीलेंस अवार्ड्स के हर संस्करण में मानकों में निरंतर सुधार पर जोर दिया. कार्यक्रम में द ग्रेट इंडियन कॉयर की रोमांचक प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version