Jamshedpur news. रोड सुरक्षा नियमों का पालन कर ही रोकी जा सकती है दुर्घटना
जिला परिवहन विभाग चालकों को रोड सेफ्टी और यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया
Jamshedpur news.
सड़क सुरक्षा माह जागरूकता कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिला परिवहन विभाग द्वारा चालकों को रोड सेफ्टी और यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया. इस दौरान एमवीआइ और सड़क सुरक्षा टीम के सदस्यों द्वारा लोगों को गाड़ी चलाते समय किन-किन बाताें का ध्यान रखना चाहिए, उसके बारे में जानकारी दी. टीम ने लोगों को यातायात के नियम का पालन नहीं करने से क्या-क्या परेशानी हो सकती है, उसके बारे में जानकारी दी. इस दौरान टीम द्वारा लोगों के बीच यातायात जागरूकता को लेकर बुकलेट और पर्ची का भी वितरण किया. इस माैके पर रोड सेफ्टी की टीम ने लोगों को बताया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर ही सड़क दुर्घटना को कम किया जा सकता है.वहीं जिले के ब्लॉक और पंचायत में जाकर लोगों को गुड सेमेरिटन, हिट एंड रन के बारे में जानकारी दी गयी. इस दौरान कमर्शियल वाहनों में रेफ्लेक्टिंग टेप चिपकाया गया. वहीं यातायात जागरूकता रथ को जिले के अलग अलग क्षेत्र में चलाया गया, जहां रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. इस मौके पर एमवीआइ निशांत कुमार महतो, ईश्वर लाल, रोड सेफ्टी मैनेजर प्रकाश कुमार गिरी समेत कई सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है