19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर में अवैध शराब लदी कार मौत बनकर दौड़ी, चपेट में आने से चार बच्चे घायल, तीन बाइक क्षतिग्रस्त

जमशेदपुर में अवैध शराब लदी कार के चपेट में आने से चार बच्चे घायल हो गये. इसके बाद भागने के क्रम में कार पेड़ से टकरा कर पलट गयी. पुलिस ने दो लोगों हिरासत में लिया है.

जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के कोड़िया- बनामघुटू के बीच नारगा की ओर जा रही एक कार ने गुरुवार शाम को ट्यूशन पढ़कर लौट रहे चार बच्चों को धक्का मारकर घायल कर दिया. वहीं, कार के भागने के क्रम में ग्रामीणों ने पीछा किया, लेकिन वे नाकाम रहे. इस दौरान 3 बाइक को भी कार ने क्षतिग्रस्त कर दिया. कार के अंदर ट्यूब में भरी करीब 500 लीटर देसी शराब थी. भागने के क्रम में कार पेड़ से टकरा कर पलट गयी. पुलिस ने कार सवार दो लोगों हिरासत में लिया है व शराब को जब्त किया है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, करीब 500 लीटर अवैध देसी शराब लदी एक कार ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे तीन बच्चों को धक्का मारते हुए आग निकल गयी. ग्रामीणों ने कार का पीछा किया और नारगा में पकड़ने की कोशिश की, तो वहां से कार घुमाकर मषजबी होते हुए सुकलाड़ा की ओर भाग गयी. मषजबी, सुकलाड़ा में भी ग्रामीण सड़क पर पत्थर, लकड़ी के बोटे रख कर कार को रोकने की कोशिश की, पर चालक कार कुदाते हुए आगे निकल गया. कार सुकलाड़ा गांव के मोड़ पर घुम नहीं पायी, तो बैक गियर में तेज गति से हाड़माडीह की तरफ गयी.

इस दौरान करीब दो-तीन किमी बैक गियर में कार चली, फिर कार सिरका और गोविंदपुर की ओर आगे तेज रफ्तार से बढ़ी. हाड़माडीह-सिरका के बीच सड़क पर खड़ा ट्रैक्टर देख कार चालक ने संतुलन खो दिया, जिसके कारण कार पेड़ से टकरा कर पलट गयी. ग्रामीणों ने कार सवार दो लोगों को पकड़ा और पुलिस को सूचित किया. पुलिस- प्रशासन पहुंची. इसके बाद कार, शराब व चालक को कब्जे में लेकर एमजीएम थाना चली गयी.

Also Read: Jharkhand Lok Sabha Result: जमशेदपुर पश्चिमी के कई बूथों पर भाजपा को सिंगल डिजिट में और काशीडीह में 10 हजार की बढ़त

एमजीएम थाना क्षेत्र के गांवों में अवैध शराब बनाने का फल-फूल रहा धंधा

सूत्रों के अनुसार, एमजीएम थाना क्षेत्र के ज्यादातर पंचायत के गांवों में नकली देसी शराब बनाने का धंधा चल रहा है, जिसके कारण क्षेत्र बहुत ही पिछड़ा है. युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं. शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है. बाल विवाह का मामला बढ़ रहा है. जंगल पर ज्यादातर परिवार निर्भर हो रहे हैं. जिससे जंगल उजड़ रहा है. नशा के आदि होने के कारण ज्यादातर परिवार में अशांति कायम हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें