Jharkhand: जमशेदपुर में शैक्षणिक प्रदर्शनी दौरान विस्फोट, आठ विद्यार्थी घायल, जानें कैसे हुआ ये हादसा

जमशेदपुर में सोमवार को शैक्षणिक प्रदर्शनी में छोटी सी चूक से राॅकेट (प्रतिरूप) में विस्फोट हो गया. जिसमें आठ विद्यार्थी घायल हो गये. इनमें से तीन की हालत गंभीर देख एमजीएम रेफर कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2022 11:56 AM

घाटशिला महाविद्यालय (कॉलेज) में सोमवार को शैक्षणिक प्रदर्शनी में छोटी सी चूक से राॅकेट (प्रतिरूप) में विस्फोट हो गया. इसमें इंटर विज्ञान संकाय की दो छात्राएं समेत आठ विद्यार्थी घायल हो गये. घटना के बाद थोड़ी देर के लिए भगदड़ की स्थिति बन गयी. सभी घायल विद्यार्थियों को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. यहां पांच को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. वहीं, तीन की हालत गंभीर देख एमजीएम रेफर कर दिया गया.

हालांकि, बाद में दो विद्यार्थियों को छुट्टी दे दी गयी. फिलहाल एक का इलाज चल रहा है. विद्यार्थियों के हाथ, चेहरा और शरीर के अन्य भाग झुलस गये हैं. दरअसल, राॅकेट के प्रतिरूप के प्रदर्शन के दौरान फ्लाई (उड़ाने) की जगह ब्लास्ट (विस्फोट) का बटन दबने से हादसा हो गया. विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों की ओर से अलग-अलग प्रदर्शनी लगायी गयी थी.

इसमें इंटर भौतिकी विभाग (फिजिक्स) के विद्यार्थियों ने रॉकेट के मॉडल की प्रदर्शनी लगायी थी. प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है, किस तरह घटना घटी इसकी जांच करायी जायेगी. घटना को लेकर कॉलेज प्रबंधन गंभीर है. घटना के बाद कई शिक्षक अनुमंडल अस्पताल पहुंचे थे. घायल विद्यार्थियों का हाल जाना. वहीं अभिभावकों को घटना की जानकारी दी. कॉलेज प्रशासन ने कहा कि चूक होने से घटना हुई है.

मॉडल बनाने में हुई गलती, खुले में उड़ाना था

रॉकेट का मॉडल बनाने में गलती हुई है. पहले मॉडल को खुले स्थान पर उड़ाने का अभ्यास करना था. भीड़ में किसी ने उड़ाने की जगह विस्फोट का बटन दबा दिया. इसके कारण रॉकेट विस्फोट कर गया. रॉकेट में पोटेशियम नाइट्रेट और चीनी का इस्तेमाल हुआ था.

– डॉ कन्हाई बारिक, भौतिकी शिक्षक, घाटशिला कॉलेज

हादसे में ये विद्यार्थी हुए घायल

राहुल कैवर्त (18), फर्स्ट एड के बाद छुट्टी

सुनील महतो (17), फर्स्ट एड के बाद छुट्टी

अमन कुमार झा (18), फर्स्ट एड के बाद छुट्टी

आरती हेंब्रम (18), फर्स्ट एड के बाद छुट्टी

सुदीप साह (17), फर्स्ट एड के बाद छुट्टी

कुलसुम परवीन (18), गंभीर (एमजीएम रेफर)

एमडी नसीम अख्तर (18), गंभीर (एमजीएम रेफर)

सौरभ नमाता (17), गंभीर (एमजीएम रेफर)

बच्चों से चूक हुई, इसलिए रॉकेट विस्फोट कर गया

बच्चों ने सही ढंग से प्रैक्टिस नहीं किया था. हालांकि, उनके माता-पिता का कहना है कि बच्चों ने घर में दो से तीन बार मॉडल बनाने की प्रैक्टिस की थी. कॉलेज में निर्णायक मंडली आने वाली थी. इसी दौरान बच्चों से चूक हुई और रॉकेट विस्फोट कर गया. इसे बैड लक माना जायेगा. आगे ऐसी घटना न हो, इसका ख्याल रखा जायेगा.

– डॉ आरके चौधरी, प्राचार्य, घाटशिला कॉलेज

पोटैशियम नाइट्रेट और चीनी की मदद से बनाया राॅकेट का प्रतिरूप

विद्यार्थियों ने रॉकेट पोटैशियम नाइट्रेट और चीनी की मदद से बनाया था. प्रदर्शनी में अनेक छात्र उपस्थित थे. सूचना पाकर बच्चों के अभिभावक अस्पताल पहुंचे. पांच बच्चों के अभिभावक उन्हें अपने साथ घर ले गये.

Next Article

Exit mobile version