11 मार्च से लापता था मृतक प्रशांत
22 मार्च को प्रशांत की बहन ने बिरसानगर थाना में प्रेमिका काजल सिन्हा के खिलाफ दर्ज कराया मामला
Jamshedpur News :
झारखंड हाइकोर्ट ने बिरसानगर में रहने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रशांत सिन्हा हत्याकांड में जेल में बंद आरोपी काजल सुमन की याचिका खारिज कर दी. यहां बता दें कि सात माह पूर्व गत मार्च माह में दिव्यांग अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रशांत सिन्हा की हजारीबाग में लव ट्रैंगल में हत्या कर दी गई थी. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक काजल सुमन ने नये प्रेमी रौनक कुमार वर्मा के साथ मिलकर पुराने प्रेमी प्रशांत सिन्हा की हत्या कर शव को हजारीबाग के छड़वा डैम में फेंक दिया था. पकड़े जाने के बाद प्रेमिका काजल की निशानदेही के बाद हजारीबाग पुलिस ने सड़ी गली लाश को डैम से बरामद किया था. जबकि बिरसानगर का रहने वाला प्रशांत सिन्हा इस साल गत 11 मार्च से लापता था. दो दिन बाद 13 मार्च को बिरसानगर थाना में प्रशांत की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था. बाद में 22 मार्च को प्रशांत की बहन ने धारा 364 के तहत बिरसानगर थाना में हत्या के लिए अपहरण का मामला प्रेमिका काजल सुमन के खिलाफ दर्ज करायी थी. पुलिस ने काजल को पहले फिर उसके आठ दिन बाद 29 मार्च को नये प्रेमी रौनक कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
रौनक कुमार वर्मा की डिस्चार्ज पिटीशन दाखिल
जमशेदपुर : एडीजे-4 आनंदमणि त्रिपाठी के कोर्ट में अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रशांत सिन्हा हत्याकांड में जेल में बंद दूसरे आरोपी सह काजल सिन्हा के नये प्रेमी रौनक कुमार वर्मा की डिस्चार्ज पिटीशन दाखिल की गयी. मंगलवार को बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता लाला अजित कुमार अंबष्ठ ने पक्ष रखा. कोर्ट में अभियोजन पक्ष ने जवाब दाखिल करने के लिए समय लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Jamshedpur Hindi News : यहां जमशेदपुर से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर