कदमा में दो माह पूर्व हुए भोलू कुम्हार हत्याकांड का मुख्य आरोपी विक्की नंदी ने कोर्ट में किया सरेंडर

23 मई को कदमा बाजार में गोली व धारदार हथियार से हुई थी भोलू की हत्या, पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में गेट नंबर तीन से घुसा आरोपी, बाद में कोर्ट के अंदर पहुंचकर सरेंडर किया

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 9:07 PM

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

एसडीजेएम दिव्या वैष्णवी कोर्ट में गुरुवार को दो माह पूर्व 23 मई 2024 को हुए तारणी लोहार उर्फ भोलू कुम्हार हत्याकांड का फरार मुख्य आरोपी विक्की नंदी ने सरेंडर कर दिया. हत्याकांड में नाम आने के बाद विक्की नंदी फरार चल रहा था. पुलिसिया दबिश के कारण गुरुवार को वह अपराह्न तीन बजे अधिवक्ता गौरव पाठक की मदद से एसडीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया. विक्की नंदी ने पुलिस को चकमा देकर गेट नंबर तीन से दाखिल हुआ फिर कोर्ट परिसर होते हुए एसडीजेएम कोर्ट पहुंचकर सरेंडर किया. कोर्ट ने आरोपी विक्की नंदी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इससे पूर्व इसी साल नौ अप्रैल को विक्की नंदी और उसके सहयोगी अजय प्रताप सिंह पर हमला हुआ था, लेकिन दोनों बच गये. इसके बाद बदला लेने के विक्की नंदी भोलू कुम्हार को अपने टार्गेट में ले लिया था. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक भोलू कुम्हार पर विक्की नंदी पर हमला में हथियार सप्लाई करने का आरोप था. वहीं दूसरी ओर विक्की नंदी की हत्या की साजिश के दौरान पुलिस ने भोलू कुम्हार, सागर लोहार, असीम दास और भाटा लोहार को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल दिया था. इस केस में भोलू कुम्हार दो माह पूर्व पांच मई 2024 को जमानत पर जेल से छूटा था. बता दें कि मृतक भोलू कुम्हार भाजपा नेता गणेश महली व रतन लोहार का करीबी था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version