शहर के आचार्य व पुजारियों का होगा नि:शुल्क इलाज, बनेगा हेल्थ कार्ड

नेशनल मेडिकल ऑर्गनाइजेशन (एनएमओ) की ओर से सभी आचार्य व पुजारियों का सामाजिक सुरक्षा के तहत नि:शुल्क इलाज किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 8:15 PM

हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष गुप्ता ने तैयार की विशेष योजना, मानगो क्षेत्र से होगी इसकी शुरुआत

सर्वे का कार्य पूर्ण, अब जल्द होगा हेल्थ कार्ड का वितरण

जमशेदपुर :

सनातन धर्म की रक्षा कर रहे आचार्य व मंदिरों में पूजा करने वाले पुजारियों एवं संथाल समाज के पूजा स्थल जाहेर थान और हो समाज के दिउरी, लाया आदि के लिए शहर में एक अनूठी पहल की गयी है. नेशनल मेडिकल ऑर्गनाइजेशन (एनएमओ) की ओर से सभी आचार्य व पुजारियों का सामाजिक सुरक्षा के तहत नि:शुल्क इलाज किया जायेगा. इसकी जानकारी रविवार को तुलसी भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में शहर के जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ सह समाजसेवी डॉक्टर संतोष गुप्ता ने दी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मानगो नगर के सहयोग से एक सर्वे कराया गया है, जिसमें मंदिर के पुजारियों की आर्थिक स्थिति, उनपर आश्रित परिवार के सदस्यों की संख्या, परिवार की शैक्षणिक स्थिति आदि के बारे में जानकारी ली की गयी. संस्था के माध्यम से पुजारियों का हेल्थ कार्ड बनाने की योजना बनायी गयी. इसमें सामान्य रोग, स्त्री रोग, शिशु रोग, हड्डी रोग आदि के साथ ही कई सुपरस्पेशियलिस्ट विभाग जैसे हृदय रोग, न्यूरोलॉजी, ऑन्कोलॉजी (कैंसर), नेफ्रोलॉजी (किडनी), यूरोलॉजी, गैस्ट्रोइंटरोलॉजी आदि के वरीय चिकित्सकों से भी परामर्श की सुविधा नि:शुल्क होगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही उन सभी के बीच हेल्थ कार्ड का वितरण किया जायेगा, ताकि इसका लाभ उन परिवारों को मिल सके. उन्होंने कहा कि पहले इसकी शुरुआत मानगो क्षेत्र से की जायेगी. उसके बाद पूरे कोल्हान में यह सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश की जायेगी. उन्होंने कहा कि आचार्य व पुजारी, नायके, दिउरी , लाया आदि दिन-रात धर्म व कल्याण कार्यों में जुटे रहते हैं. ऐसे में उनको सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराना हम सबकी भी जिम्मेदारी बनती है. इस कार्य के लिए एक टीम बनायी गयी है. जिसमें कैंसर से लेकर किडनी, हार्ट, महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ सहित अन्य शामिल हैं. एनएमओ द्वारा संबंधित डायग्नोस्टिक सेंटरों में जांच में भी पचास प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी. इसके साथ ही सभी परिवारों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया जा रहा है. इस दौरान हार्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष गुप्ता, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार, न्यूरो रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण कुमार, महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. पंथोबी प्रसाद, डॉ. सुजीत प्रसाद , गोपाल सिंह, रौशन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version