लोकसभा चुनाव के लिए 655 वाहनों का होगा अधिग्रहण

655 vehicles will be acquired for Jamshedpur Lok Sabha elections.

By Prabhat Khabar News Desk | March 24, 2024 9:31 PM

-जमशेदपुर. वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपी सूची चुनाव कार्य में लिये जायेंगे ये वाहन बस (40 व 50 सीट), मिनी बस (23 सीट), मैक्सी, विंगर, छोटी कार (सामान्य व वातानुकूलित), बोलेरो, सूमो, मार्शल, जाइलो, स्कॉर्पियो, क्वालिस, इनोवा, सफारी आदि. अशोक झा, जमशेदपुर जमशेदपुर संसदीय सीट पर लोकसभा चुनाव कराने के लिए 655 वाहनों की जरूरत पड़ेगी. लोकसभा चुनाव में चार पहिया वाहन से लेकर बसों का इस्तेमाल जिला प्रशासन बूथों तक सुरक्षा जवानों, निर्वाचन कर्मचारियों को पहुंचाने में करती है. इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वाड, चुनाव ऑब्जर्वर और अन्य सेल और रिजर्व में वाहनों को रखती है. चुनाव से पूर्व और बाद में जिले में पदस्थापित पुलिस बल, अतिरिक्त पुलिस बल को चुनाव कार्य के लिए एक से दूसरे जिलों में लाने-लेजाने के लिए वाहनों की आवश्यकता पड़ती है. वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय कुमार ने वाहनों की आकलन रिपोर्ट पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सह लोकसभा चुनाव के जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल को सौंप दी है. जिसमें 308 चार पहिया और 347 बसों समेत कुल 655 वाहनों की जरूरत बतायी गयी है. परिवहन विभाग की ओर से चार पहिया व कॉमर्शियल वाहन मालिकों को नोटिस भेजने के लिए सूची बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. 18 मई से को-ऑपरेटिव कॉलेज में शिफ्ट होगा वाहन कोषांग जमशेदपुर लोकसभा संसदीय सीट पर चुनाव 25 मई को है. ऐसे में 18 मई से वाहन कोषांग जमशेदपुर को- ऑपरेटिव कॉलेज में शिफ्ट हो जायेगा. कोषांग में जमा होने वाले वाहनों को कॉलेज के मुख्य द्वार पर ही प्रवेश की रसीद दी जायेगी. इसके उपरांत वाहन कोषांग की खिड़की से चालकों को लॉग बुक दी जायेगी. लॉग बुक खुलते ही चालकों को वाहन का किराया एडवांस भी मिलेगा. किराया भुगतान के लिए वाहन स्वामी का नाम, खाता संख्या, बैंक का नाम, शाखा का नाम, आइएफएससी कोड से संबंधित कागजात वाहन कोषांग में जमा कराने होंगे. जिला प्रशासन की ओर से वाहन कोषांग में एक वरीय पदाधिकारी, तीन सहायक पदाधिकारी सहित लिपिक, अनुसेवी, कंम्प्यूटर ऑपरेटर सहित 13 लोगों की तैनाती की गयी है. 30 प्रतिशत बढ़ी दर पर मिलेगा किराया पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 30 प्रतिशत अधिक किराया का भुगतान वाहन मालिकों को किया जायेगा. निर्वाचन आयोग की ओर से नयी दरों की घोषणा कर दी गयी है. इसके अलावा पेट्रोल, डीजल के लिए प्रतिदिन अलग से वाहनों को कूपन उपलब्ध कराया जायेगा. चुनाव कार्य के लिए वाहन अधिग्रहण के लिए नोटिस भेजा जायेगा. इसके बाद वाहन जमा नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. ————— मतदान के तीन-चार दिन पहले ली जायेंगी बसें लोकसभा चुनाव में मतदान से तीन-चार दिन पहले बसें जमा ली जायेंगी. वहीं, चुनाव के बाद इन बसों को तत्काल छोड़ दिया जायेगा, ताकि आम जनता को परेशानी नहीं हो. यानि 22 मई से शहर में चलने वाली अधिकतर बसें वाहन कोषांग में जमा हो जायेंगी. ———— टाटा मोटर्स सहित अन्य कंपनियों से ली जायेगी बसें लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन स्थानीय कंपनियों से पूर्व की तरह बसें लेगी. टाटा मोटर्स, न्यूवोको, टाटा पावर, टीएसडीपीएल सहित कई कंपनियों को बसें उपलब्ध कराने के लिए पत्राचार किया गया है. टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा 100 बसें उपलब्ध कराती है. ————– विधानसभा पोलिंग पार्टी बस सेक्टर मजिस्ट्रेट बहरागोड़ा-43-38 घाटशिला-54-39 पोटका 59 — 34 जुगसलाई 67— 53 जमशेदपुर पूर्वी 58 — 29 जमशेदपुर पश्चिम 66 — 33 कुल वाहन 347 — 226 — 573 फ्लाइंग स्क्वाड 36 चुनाव आर्ब्जवर 06 अन्य सेल व अन्य 40 कुल वाहन 655

Next Article

Exit mobile version