Jamshedpur news. जुगसलाई नगर परिषद ने नाला में कचरा डालने वालों के खिलाफ शुरू की कार्रवाई
टीम द्वारा जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत गाढ़ाबासा नाला क्षेत्र का स्थल निरीक्षण किया
Jamshedpur news.
जन शिकायत के आलोक में जुगसलाई नगर परिषद की टीम द्वारा जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत गाढ़ाबासा नाला क्षेत्र का स्थल निरीक्षण किया गया. यहां शिकायतकर्ता व स्थानीय लोगों से पूछताछ की गयी. जांच के क्रम में पाया गया कि स्थानीय लोगों द्वारा कूड़े एवं प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को घर-घर से अवशिष्ट संग्रहण करने वाले वाहन में ना देकर बड़े नालों में फेंक दिया जा रहा है. सिंगल यूज प्लास्टिक के कारण नाली व नाला में अत्यधिक जाम लगता है. लोगों द्वारा नाला में कचरे को फेंके जाने से रोकने के लिए नगर परिषद द्वारा नालों में जाली लगाया गया है, परंतु लोगों द्वारा जाली को काटकर नुकसान पहुंचाया गया है और कचरा व प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को नाला में फेंका जा रहा है, जो कि अत्यंत खेदजनक है. मौके पर पहुंचे नगर परिषद की टीम द्वारा स्थानीय लोगों को निदेशित किया गया कि गीला कूड़ा, सूखा कूड़ा, घरेलू खतरनाक, सेनेटरी वेस्ट, ई-वेस्ट एवं कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन वेस्ट, गुल (कोयला अपशिष्ट), मिट्टी आदि को किसी भी परिस्थिति में एक साथ ना मिलाएं. कूड़े को किसी भी दशा में यत्र-तत्र, नदी, नाला, नाली, सड़क अथवा खाली स्थान में ना फेंकें और ना ही जलायें. कूड़े को जुगसलाई नगर परिषद द्वारा अधिकृत घर-घर से अवशिष्ट संग्रहण करने वाले वाहन के अलग-अलग कंपार्टमेंट में दें. इसके साथ ही प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का आयत, भंडारण, वितरण, बिक्री एवं उपयोग दंडनीय अपराध है. जुगसलाई नगर परिषद द्वारा उपरोक्त स्थल की साफ-सफाई कराते हुए लगातार निगरानी रखी जायेगी. उपरोक्त कृत करते पाये जाने पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के तहत आर्थिक दंड के साथ विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है