दो माह से साकची के बिल्डिंगों के पास घूम रही जमशेदपुर अक्षेस की कार्रवाई

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति का नक्शा विचलन करने वाले भवनों के खिलाफ कार्रवाई साकची के आस-पास के बिल्डिंगों में आकर पिछले दो माह से घूम रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 10:58 PM

जमशेदपुर.

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति का नक्शा विचलन करने वाले भवनों के खिलाफ कार्रवाई साकची के आस-पास के बिल्डिंगों में आकर पिछले दो माह से घूम रही है. जमशेदपुर अक्षेस के अधिकारियों को हाइकोर्ट से फटकार, सशरीर उपस्थित होने और शपथ पत्र दाखिल करने का आदेश दे चुकी दी. नक्शा विचलन करने वाले भवनों में ठोस कार्रवाई नहीं होने पर धालभूम एसडीओ पारूल सिंह ने भी नाराजगी जताते हुए जमशेदपुर अक्षेस के अभियंताओं को शो-कॉज कर कार्रवाई पर सवालिया निशान उठा चुकी हैं. धालभूम एसडीओ को हाइकोर्ट में शपथ पत्र दाखिल करना है, 16 जून को हाइकोर्ट में फिर सुनवाई होनी है, बावजूद जमशेदपुर अक्षेस की नक्शा विचलन करने वाले भवनों के खिलाफ कार्रवाई में शिथिलता बरतने से प्रशासनिक व्यवस्था से लोगों का धीरे- धीरे भरोसा उठता जा रहा है. 2011 से लेकर अब तक नक्शा विचलन करने वाले इमारतों की दो दर्जन से ज्यादा बार जांच हो चुकी है. जिला, नगर निकायों के अधिकारियों के अलावा छह बार रांची से नगर विकास विभाग की टीम, हाइकोर्ट के आदेश से अधिवक्ताओं के आयोग ने शहर आकर जांच की और सभी संबंधित इमारतों में नक्शा विचलन का मामला पाया.

27 अप्रैल को शुरू हुआ था शहर में अभियान

हाइकोर्ट की सख्ती के बाद जमशेदपुर अक्षेस ने 27 अप्रैल को पहली बार होटल सेंटर प्वाइंट में अभियान चलाया. पहले दिन ही जमशेदपुर अक्षेस के चले अभियान पर सवालिया निशान उठा. इसके बाद जमशेदपुर अक्षेस का अभियान साकची आकर घूम रहा है. साकची सना कॉम्प्लेक्स और अली संस अपार्टमेंट के आस-पास को छोड़ दिया जाये, तो अभियान आगे नहीं बढ़ सका है. अक्षेस की कार्रवाई पर विधायक सरयू राय भी सवालिया निशान उठा चुके हैं.

अभी तक पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं

जमशेदपुर अक्षेस साकची सना कॉम्प्लेक्स, अली संस अपार्टमेंट, काशीडीह, साकची मोड़ के पास चंद्रा सेंटर के सर्विस सेंटर, साकची शताब्दी टावर, साकची में लैंडमार्क टावर, साकची आम बागान स्थित बिरेनु ट्रेड सेंटर, साकची होल्डिंग नंबर 54 एसएनपी एरिया, साकची एसएनपी एरिया होटल दयाल के खिलाफ नक्शा विचलन होने पर कार्रवाई कर चुकी है. अभी भी इन जगहों पर बेसमेंट में पार्किंग की समुचित व्यवस्था बहाल नहीं हो सकी है.

अक्षेस ने 21 भवनों को दी है नोटिस

जमशेदपुर अक्षेस ने ऐसे 21 भवनों को चिह्नित कर फिर से नोटिस भी जारी की, जहां नक्शा के विपरीत बेसमेंट में पार्किंग की जगह दुकान, होटल, गोदाम, ट्यूशन क्लास सहित अन्य कई तरह की व्यावसायिक गतिविधियां संचालित हो रही थी. जमशेदपुर अक्षेस ने यह कार्रवाई झारखंड हाइकोर्ट ने साकची निवासी की ओर से हाइकोर्ट में दाखिल जनहित याचिका (2078 /2018) पर सुनवाई करते हुए दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version