ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई, सप्तमी से दशमी तक नो इंट्री
सप्तमी से दशमी तक शहर में भारी वाहनों की नो इंट्री
फोटो- दूबे जी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान शहर में यातायात की कोई परेशानी न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने अपना काम करना शुरू कर दिया है. पूजा के दौरान विशेष कर ट्रैफिक नियमों को दरकिनार कर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि पूजा के दौरान किसी को कोई परेशानी न हो, इसको लेकर पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. सभी चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती रहेगी. इसके अलावे भीड़-भाड़ वाले जगहों पर पुलिस की विशेष रूप से तैनाती की जायेगी. ड्रंक एंड ड्राइव वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डीएसपी ने शहरवासियों से अपील की है कि गाड़ी चलाते वक्त नियमों का पालन करें. पूजा के दौरान काफी संख्या में लोग एक साथ सड़क पर आते हैं. ऐसे में ट्रैफिक सुचारू रूप से चले, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें.सप्तमी से दशमी तक भारी वाहनों की रहेगी नो इंट्री :
ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि सप्तमी से दशमी तक बस काे छोड़ कर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा. विसर्जन के दिन बस समेत सभी भारी वाहनों का परिचालन भी शहर में बंद रहेगा. इसके अलावे षष्टी तक कॉमर्शियल वाहन के लिए समय भी निर्धारित की जायेगी.
मुख्य बिंदू :
– यातायात का नियम का पालन नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई– ज्यादा आवाज वाले साइलेंसर लगाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
– हर पूजा पंडाल के पास स्थल चिन्हित कर पार्किंग बनायी जायेगी, ताकि वाहन इधर-उधर न लगे– नो पार्किंग में खड़े वाहन मालिकों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
– शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर होगी कार्रवाई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है