कार्य में कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई, 30 दिन में पूरा करें पीएम आवास योजना

मानगो नगर निगम के अपर नगर आयुक्त रंजीत लोहरा ने नगर निगम क्षेत्र में चल रही योजनाओं की बुधवार को समीक्षा की. इस दौरान संबंधित पदाधिकारी से कार्यों की प्रगति से संबंधित जानकारी ली.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 11:31 PM

मानगो निगम के अपर नगर आयुक्त ने की विकास योजनाओं की समीक्षा कहा

वरीय संवाददाता , जमशेदपुर

मानगो नगर निगम के अपर नगर आयुक्त रंजीत लोहरा ने नगर निगम क्षेत्र में चल रही योजनाओं की बुधवार को समीक्षा की. इस दौरान संबंधित पदाधिकारी से कार्यों की प्रगति से संबंधित जानकारी ली. उन्होंने योजनाओं की समीक्षा के उपरांत कहा कि कोताही बरतने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें.

बैठक में मानगो नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद, सिटी मैनेजर निर्मल कुमार, कुणाल, राहुल, सहायक अभियंता संतोष कुमार, मंयक मिश्रा, कनीय अभियंता विनय कुमार, विनय कुमार सिंह, लेखा पदाधिकारी संजय उरांव, सफाई पर्यवेक्षक राकेश सिंह, राजकमल, कुमार अंशुमान आदि मौजूद थे. उन्होंने सभी पदाधिकारी को आवंटित कार्यों एवं योजना संबंधी कार्यों को समय के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान विधायक निधि और 15 वें वित्त आयोग के तहत संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की.

आश्रय गृह का संचालन निरंतर जारी रखें

अपर नगर आयुक्त ने कहा कि गर्मी को देखते हुए आश्रय गृह का संचालन निरंतर जारी रखें. धूप गर्मी में कोई भी शहरी बेघर महिला या व्यक्ति बाहर में सड़क पर दिखे, तो उन्हें रेस्क्यू कर आश्रय गृह भेजें. साथ ही प्रतिदिन निगम क्षेत्र में टैंकर से पानी मुहैया करायें. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी लंबित आवासों का निर्माण कार्य एक महीने के भीतर पूरा करने, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत सभी घटकों के कार्यों में प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.

सफाई कार्य में नहीं बरतें कोताही

अपर नगर आयुक्त ने मानगो नगर निगम अंतर्गत साफ सफाई कार्यों में कोताही नहीं बरतने को कहा. उन्होंने बड़े नालों की साफ-सफाई की समीक्षा कर प्रगति लाने और छोटे बड़े नालों के साफ-सफाई का कार्य एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version