कई प्रमुख ट्रेनों में जोड़ा गया अतिरिक्त कोच

दक्षिण पूर्व रेलवे ने ट्रेनों में हो रही यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कई प्रमुख ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है. ये ट्रेनें झारखंड, बंगाल और ओडिशा के अलग-अलग स्टेशनों से प्रस्थान करने वाली है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 12:55 AM
an image

जमशेदपुर :

दक्षिण पूर्व रेलवे ने ट्रेनों में हो रही यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कई प्रमुख ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है. ये ट्रेनें झारखंड, बंगाल और ओडिशा के अलग-अलग स्टेशनों से प्रस्थान करने वाली है. इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसके तहत सात ट्रेनों में अतिरिक्त स्लिपर कोच जोड़ा गया है. रांची-आरा-रांची, रांची-गोड्डा-रांची एक्सप्रेस, राउलकेला-जयनगर-राउलकेला एक्सप्रेस, हावड़ा-जगदलपुर- हावड़ा एक्सप्रेस, राउलकेला-जगदलपुर- राउरकेला एक्सप्रेस, राउलकेला-गुणपुर- राउरकेला एक्सप्रेस, रांची-बनारस-रांची एक्सप्रेस में स्लिपर कोच को जोड़ा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version