आदित्यपुर : खरकई नदी के चेक डैम में डूबे दो किशोर

दीवार पर से फिसल कर एक बालक नदी की धारा की दिशा में जा गिरा, उसे बचाने का प्रयास में दूसरा भी फिसल कर गहरे पानी में समा गया, नहीं पहुंची एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम, जमशेदपुर के पांच गोताखोरों का दल बच्चों को खोजने में रहे नाकाम, गंजिया बराज से बंद कराया गया पानी, अब सोमवार को गोताखोर खोजेंगे बच्चों को

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 8:32 PM

वरीय संवाददाता, आदित्यपुर

रविवार को दोपहर बाद आरआइटी थाना क्षेत्र के आसंगी स्थित खरकई नदी पर पिछले साल बने दूसरे चेक डैम पर नहा रहे दो नाबालिग किशोर डूब गये. जानकारी के अनुसार ईच्छापुर के आदित्य महतो उर्फ भोलू तथा सुमित मोदी उर्फ गोलू अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ रविवार की छुट्टी होने के कारण चेक डैम पर नहाने गये थे. ईच्छापुर से करीब तीन किलोमीटर दूर चेक डैम के लिए वे लोग पैदल ही दिन में 12 बजे घर से निकले थे. चेक डैम की दीवार पर से फिसल कर एक बालक नदी की धारा की दिशा में जा गिरा. उसे बचाने का प्रयास करने में दूसरा भी फिसल कर गहरे पानी में गिर गया. बाकी दोस्त करीब दो बजे घर पहुंच कर घटना की जानकारी दी.

इधर बच्चों को खोजने के लिए एसडीआरएफ व एनडीआरएफ को भी सूचित किया गया, लेकिन वे देर शाम तक नहीं पहुंचे थे. जमशेदपुर से पांच गोताखोरों का दल देवाशीष धीवर के नेतृत्व में पहुंचा. नदी के पानी में दोनों को खोजने का घंटों प्रयास किया गया, लेकिन वे नहीं मिले. रात हो जाने के कारण सभी लोग वापस हो गये. सोमवार की सुबह उन्हें खोजने का प्रयास पुन: किया जायेगा.

गंजिया बराज से बंद कराया गया पानी

घटना के समय नदी में पानी का बहाव अधिक था. घटना की जानकारी होने पर परिजन व मुहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने सीओ से बात कर विभाग के माध्यम से गजिया बराज से पानी को बंद करवाया. इससे करीब दो घंटे के अंदर डैम के पास पानी का स्तर कम होने लगा. डैम के पास सीओ कौशल किशोर, थाना प्रभारी नवीन कुमार, पूर्व पार्षद धीरेन महतो, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, समाजसेवी घनश्याम महतो, मनोहर कर्मकार, परमेश्वर प्रधान समेत काफी संख्या में लोग जमा हो गये थे.

मंत्री को दी गयी जानकारी

उक्त घटना का जानकारी स्थानीय विधायक सह झारखंड सरकार के मंत्री चंपाई सोरेन को भी दी गयी.

फुटबॉल खिलाड़ी था आदित्य

बच्चों के परिजन दु:ख से इतने सदमे थे कि वे कुछ बोल नहीं पा रहे थे. उन्हें जानने वाले लोगों ने बताया कि दोनों में से एक एसएन हाई स्कूल में तथा दूसरा विक्टोरिया स्कूल का छात्र था. आदित्य महतो टीएफए में खेलता था. वह फुटबॉल का अच्छा खिलाड़ी था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version