Jamshedpur News: गणेश पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट, 55 दंडाधिकारी हुए प्रतिनियुक्त
इसमें पंडाल में उमड़ने वाली भीड़ में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने को कहा गया है. आशंका जतायी गयी है कि अराजक तत्व पूजा में माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं.
जमशेदपुर : गणेश महोत्सव को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी है. सोमवार को उपायुक्त तथा एसएसपी ने पूजा को लेकर संयुक्त आदेश जारी किया. इसमें कदमा गणेश पूजा मैदान में आयोजित होने वाले श्री बाला गणपति विलास के गणेश महोत्सव व मेला के अलावा अन्य इलाकों में होने वाले आयोजन को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया है.
इसमें पंडाल में उमड़ने वाली भीड़ में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने को कहा गया है. आशंका जतायी गयी है कि अराजक तत्व पूजा में माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं. इसके लिए 55 दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है जो थाना के साथ सहयोग कर विधि-व्यवस्था को सुनिश्चित करायेंगे.
कदमा गणेश पूजा मैदान में लगने वाले मेला पर विशेष फोकस किया गया है. पूजा पंडाल के मेन इंट्री प्वाइंट, पुलिस शिविर व पंडाल के समीप 2-2 दंडाधिकारी यानी छह मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त रहेंगे. पुलिस बल के अलावा लाठीधारी जवानों की तैनाती 31 अगस्त से 18 सितंबर तक के लिए की गयी है. पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी 36 थाना क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बिष्टुपुर और कदमा क्षेत्र में प्रतिमा विसर्जन तक विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है.