जमशेदपुर. परसुडीह थाना अंतर्गत गदड़ा कॉलेज के पास सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाये गये चार पक्के घरों व 14 घेराबंदी को जिला प्रशासन ने शनिवार को जेसीबी लगाकर तोड़ दिया. घर तोड़ दिये जाने के बाद कई परिवार सड़क पर आ गये. प्रशासनिक पदाधिकारियों ने बताया कि खाता संख्या 564, प्लॉट नंबर 1340 सरकारी भूमि है, इस पर घर बना लिया गया था, इसपर कार्रवाई की गयी व एक एकड़ 75 डिसमिल सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
झामुमो नेता का घर भी सरकारी जमीन पर, लेकिन कार्रवाई नहीं
वहीं, लोगों ने कहा कि बगल में ही एक झामुमो नेता ने सरकारी जमीन पर घर बना लिया है, लेकिन प्रशासन ने उसपर कार्रवाई नहीं की. इस पर एडीसी ने कहा कि झामुमो नेता को भी नोटिस दी जायेगी. वह घर भी सरकारी भूमि पर बना है. अतिक्रमण हटाने अंचल कार्यालय के कर्मी और पुलिस की टीम पहुंची थी. बताया जाता है कि भू-माफियाओं ने 2.50 लाख रुपये प्रति कट्ठा के हिसाब से उक्त जमीन बेची थी.
लोगों ने कहा- बिना नोटिस दिये प्रशासन की कार्रवाई
गदड़ा के विशाल ने बताया कि उन्हें किसी तरह की नोटिस नहीं दी गयी. उसने स्थानीय निवासी से ही एक साल पूर्व ही ढाई लाख रुपये प्रति कट्ठा पर जमीन खरीदी. उसे यह जानकारी नहीं थी की जमीन सरकारी है. एक माह पूर्व उसने घर बनाना शुरू किया था. रामजी साह के दो तल्ला मकान को तोड़ने के दौरान महिला ने हंगामा किया. कहा कि नोटिस नहीं मिली. लोन लेकर घर बनाया है. घर बनाने के दौरान किसी ने भी नहीं रोका. बेचने वाले ने भी नहीं बताया कि सरकारी जमीन है.
Also Read: रामगढ़-पतरातू फोरलेन सड़क अब होगी चकाचक, जानें कब शुरू होगा काम
बागुनहातु चौक के पास से हटा अतिक्रमण
अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से शनिवार को बागुनहातु चौक के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान कई संरचनाओं को तोड़ा गया.अवैध तरीके से बनाये गये दुकान को तोड़ा गया. उड़न दस्ता दल ने पूर्व में अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी. इसके बाद कार्रवाई करते हुए दुकान को जेसीबी की मदद तोड़ दिया.