चालकों के पक्ष में आये फैसले को प्रशासन लागू कराने में विफल
कन्वाइ चालकों का धरना रविवार को भी कमिंस गेट के समीप जारी रहा. ज्ञान सागर प्रसाद ने कहा कि एक मार्च से चालक अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं, लेकिन अब तक चालकों की मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया.
जमशेदपुर :
कन्वाइ चालकों का धरना रविवार को भी कमिंस गेट के समीप जारी रहा. ज्ञान सागर प्रसाद ने कहा कि एक मार्च से चालक अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं, लेकिन अब तक चालकों की मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया. शहर के राजनीतिक दल भी चालकों के संघर्ष में सहयोग नहीं कर रहे हैं.
न्यायालय, जिला प्रशासन की ओर से कई निर्णय चालकों के पक्ष में आये, लेकिन उन्हें लागू कराने में प्रशासन विफल है. चालक न्यूनतम मजदूरी, बोनस, बीमा आदि मांगों को लेकर पिछले एक मार्च से आंदोलनरत हैं. धरना को वीरेंद्र पाठक, त्रिलोचन सिंह आदि ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Also Read: जमशेदपुर अक्षेस ने ठेका कंपनी को हटाया, स्थानीय समितियों के जिम्मे सार्वजनिक शौचालय की साफ-सफाई