जमशेदपुर से बांग्लादेशी व रोहिंग्या को बाहर करे प्रशासन : देवेंद्र सिंह
उपायुक्त ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया
जमशेदपुर.
भाजपा महानगर के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उपायुक्त से मिलकर जमशेदपुर व ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाले बांग्लादेशी एवं रोहिंग्या मुसलमानों को जिला से बाहर करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि काफी संख्या में बांग्लादेशी व रोहिंग्या मुसलमान अनैतिक रूप से काफी संख्या में घुसपैठ कर यहां रह रहे हैं. उनका स्थानीय संसाधनों पर कब्जा बढ़ता जा रहा है. झारखंड उच्च न्यायालय ने भी इस संबंध में साफ निर्देश दिया है. उपायुक्त ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. प्रतिनिधिमंडल में हरि किशोर तिवारी, अधिवक्ता प्रभात शंकर तिवारी, अधिवक्ता विजय कुमार शर्मा, अशोक सिंह, संजय सिंह मुंडा, बीएस ओझा, मनोज कुमार यादव, शत्रुघ्न गिरी, नवल तिवारी, कृष्ण प्रसाद, अमरदीप, विजय कुमार समेत अन्य सदस्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है