निर्मल महतो के समाधि स्थल पर सामूहिक उपवास करने जा रहे भाजपाइयों को प्रशासन ने रोका, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की

जमशेदपुर भाजपा महानगर के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जहां अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की, वहीं निर्मल महतो की प्रतिमा के समक्ष उपवास कार्यक्रम रख कर हेमंत सरकार पर युवाओं के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2023 3:27 AM
an image

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं झारखंड आंदोलनकारी निर्मल महतो की जयंती पर सोमवार को भाजपा नेता पूरे तेवर में नजर आये. जमशेदपुर भाजपा महानगर के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जहां अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की, वहीं निर्मल महतो की प्रतिमा के समक्ष उपवास कार्यक्रम रख कर हेमंत सरकार पर युवाओं के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस-प्रशासन के साथ भाजपाइयों की धक्का-मुक्की भी हुई. प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद भाजपाई निर्मल महतो के समाधि स्थल तक जाना चाहते थे. पुलिस ने जब उन्हें रोका तो बैरिकेडिंग तोड़ कर भाजपाई समाधि स्थल के पास स्थित निर्मल महतो की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे और वहां उपवास करने की कोशिश की. पुलिस ने उन्हें स्थल बदलने को कहा. इसके बाद भाजपाइयों ने कदमा रंकिणी मंदिर चौक के पास सभा कर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और जनसभा की.

रंकिणी मंदिर में पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ आंदोलन, चारों तरफ तैनात थी पुलिस बल

महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता सोमवार को सबसे पहले कदमा स्थित रंकिणी मंदिर पहुंचे. वहां पूजा-अर्चना कर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. प्रशासन ने रंकिणी मंदिर से लेकर कदमा उलियान स्थित समाधि स्थल तक बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की थी. रंकिणी मंदिर चौक से कदमा उलियान स्थित निर्मल महतो के समाधि स्थल की ओर भाजपाइयों ने पैदल मार्च करते हुए प्रस्थान किया. पुलिस के रोकने पर भी भाजपाई नहीं रुके. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर युवाओं से वादाखिलाफी और शहीद निर्मल महतो के शहादत का अपमान बताते हुए बैरिकेडिंग तोड़कर निर्मल महतो समाधि स्थल पहुंच गये. सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता प पुलिस ने भाजपाइयों को रोकने की कोशिश की लेकिन सभी निर्मल महतो की प्रतिमा के समीप पहुंच गये और माल्यार्पण कर नमन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की.

सांकेतिक उपवास करने से पुलिस ने रोका

माल्यार्पण के बाद जिलाध्यक्ष गुंजन यादव के साथ कार्यकर्ताओं ने निर्मल महतो की प्रतिमा के समक्ष हाथों में सीएम हेमंत सोरेन के वादे ‘एक वर्ष में पांच लाख नौकरी’ की न्यूज़ की प्रति लेकर सांकेतिक उपवास किया. प्रशासन के मना करने पर गुंजन यादव ने शहीद स्थल के बाहर पीपल पेड़ के नीचे उपवास पर बैठकर अपना विरोध जताया. वहां से भाजपा कार्यकर्ताओं को बलपूर्वक हटा दिया गया.

Also Read: जमशेदपुर : 10 जनवरी को हो सकती है टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव की घोषणा

कार्यक्रम में ये लोग मौजूद थे

ब्रह्मदेव नारायण शर्मा, रामबाबू तिवारी, मिथिलेश सिंह यादव, कुलवंत सिंह बंटी, राकेश सिंह, अनिल मोदी, मंजीत सिंह, नीलू मछुआ, प्रेम झा, ज्ञान प्रकाश, भूपेंद्र सिंह, अमित अग्रवाल, मोचीराम बाउरी, बीनानंद सिरका, अजीत कालिंदी, राजेश सिंह, संजय तिवारी, प्रशांत पोद्दार, बिनोद राय, अमरेंद्र पासवान, सुरेश शर्मा, बबलू गोप, संतोष ठाकुर, हन्नु जैन, संदीप शर्मा बौबी, त्रिदेव चट्टराज, निशांत कुमार, प्रदीप मुखर्जी, राहुल तिवारी, द्विपल विश्वास, सुशील पांडेय, राहुल कुमार, कुमार अभिषेक, अजय झा, अभिमन्यु सिंह चौहान, मिथिलेश साव, संतोष कुमार, प्रकाश दुबे, अभिषेक श्रीवास्तव, दिलीप पासवान, हरेराम यादव, महावीर सिंह, रॉकी सिंह, काजू शांडिल, तन्मय ओझा, विजय गौंड, रमेश बास्के, मिठू चौधरी, अरुण मिश्रा समेत अन्य

हेमंत सोरेन झूठे मुख्यमंत्री : गुंजन यादव

भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि हेमंत सोरेन झूठे मुख्यमंत्री साबित हुए हैं. हेमंत सोरेन ने वर्ष 2019 में निर्मल महतो के शहादत दिवस पर समाधि स्थल को साक्षी मानकर युवाओं से एक वर्ष में 5 लाख नौकरी देने का वादा किया था. नौकरी न देने पर राजनीति से संन्यास की घोषणा सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए की थी. पिछले चार साल में झारखंड की जनता हेमंत सरकार के तानाशाही रवैये और कुशासन से त्रस्त और हताश हो चुकी है. लेकिन मुख्यमंत्री समेत उनके तमाम मंत्री जनता को सिर्फ झूठे आश्वासन की घुट्टी पिला रहे हैं.

टाइमलाइन

  • सुबह 11 बजे : भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव दल बल के साथ रंकिणी मंदिर में पूजा-अर्चना की.

  • सुबह 11.10 बजे : रंकिणी मंदिर चौक पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया

  • सुबह 11.20 बजे : रंकिणी मंदिर चौक से जुलूस कदमा उलियान स्थित समाधि स्थल की ओर आगे बढ़ा

  • सुबह 11.30 बजे : पुलिस ने रोकने की कोशिश की, कार्रवाई का विरोध किया, फिर पैदल मार्च शुरू कर दिया

  • सुबह 11.45 बजे : समाधि स्थल से कुछ दूरी पर रोकने की कोशिश की, बैरिकेडिंग तोड़कर भाजपाई आगे निकले

  • सुबह 11.55 बजे : निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भाजपाई उपवास पर बैठने की कोशिश करने लगे

  • दोपहर 12.05 बजे : पुलिस ने उपवास करने से रोका, भाजपाई कदमा रंकिणी मंदिर चौक की ओर चले गये

  • दोपहर 12.20 बजे : कदमा रंकिणी मंदिर चौक पर भाजपाइयों ने सभा की और लौट गये.

  • दोपहर 1 बजे : सभा की कार्रवाई समाप्त हुई

Also Read: जमशेदपुर : जुबिली पार्क घूमने आ रहे कोलकाता के दो सैलानियों की सड़क दुर्घटना में मौत, तीन गंभीर

Exit mobile version