गर्मी की छुट्टी बाद शुरू होगी बीपीएल बच्चों के एडमिशन की प्रक्रिया

शहर के प्राइवेट स्कूलों में गरीब एवं अभिवंचित वर्ग के बच्चों के एडमिशन की प्रक्रिया गर्मी छुट्टी के बाद शुरू होगी. प्रथम चरण में एडमिशन के लिए आवेदन सभी स्कूलों में भेज दिए गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 10:57 PM
an image

जमशेदपुर :

शहर के प्राइवेट स्कूलों में गरीब एवं अभिवंचित वर्ग के बच्चों के एडमिशन की प्रक्रिया गर्मी छुट्टी के बाद शुरू होगी. प्रथम चरण में एडमिशन के लिए आवेदन सभी स्कूलों में भेज दिए गये हैं. कई स्कूलों ने बच्चों का एडमिशन ले भी लिया है. वहीं कई स्कूलों में गर्मी छुट्टी बाद पूर्व में भेजे गये आवेदनों के आधार पर एडमिशन लिया जायेगा. इसके बाद भी अगर स्कूलों में सीटें खाली रहती है तो इसके लिए दुबारा जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा बच्चों के आवेदन जमा लिए जायेंगे. दूसरे चरण के लिए जून के अंतिम सप्ताह तक आवेदन लिए जाने की संभावना है. विभाग के स्तर पर इसकी तैयारियां की जा रही है. जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय ने कहा कि किसी भी स्कूल में गरीब एवं अभिवंचित वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित सीटें खाली नहीं रहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि स्कूलों में कितनी सीटें भरी गयी है, इससे संबंधित जानकारी मांगी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version