22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : 10वीं और 12वीं के बाद कोल्हान के इन संस्थानों में करा सकते हैं अपना नामांकन, ये है कोर्स, देखें लिस्ट

कोल्हान विश्वविद्यालय समेत इंटर कॉलेजों में भी एडमिशन की तैयारी कर ली गयी है. जहां अपनी रुचि व योग्यता के अनुसार विद्यार्थी अलग-अलग कोर्सों में एडमिशन ले सकेंगे. इनमें कई विषयों में एडऑन कोर्स भी शामिल हैं.

जमशेदपुर, संदीप सावर्ण : मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे आने के साथ ही उच्चतर कक्षाओं में दाखिले की दौड़ शुरू हो गयी है. कोल्हान विश्वविद्यालय समेत इंटर कॉलेजों में भी एडमिशन की तैयारी कर ली गयी है, जहां अपनी रुचि व योग्यता के अनुसार विद्यार्थी अलग-अलग कोर्सों में एडमिशन ले सकेंगे. कोल्हान के कॉलेजों में भी परंपरागत (बीए, बीकॉम, बीएससी) के साथ-साथ कई रोजगारोन्मुखी (वोकेशनल) कोर्स चलाये जाते हैं. इनमें कई विषयों में एडऑन कोर्स भी शामिल हैं, जिसमें स्नातक की पढ़ाई के साथ ही तीन वर्ष में क्रमश: सर्टिफिकेट, डिप्लोमा व एडवांस डिप्लोमा प्रमाण पत्र भी प्राप्त किये जा सकते हैं. इसी तरह विश्वविद्यालय में भी कोर्सों की कमी नहीं है. विद्यार्थी रुचि के अनुसार भविष्य की राह चुन सकते हैं.

डिप्लोमा कोर्स

कोल्हान में 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद विद्यार्थी डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं. इसके लिए एनटीटीएफ में कई ट्रेडों में डिप्लोमा कोर्स करवाये जाते हैं. यहां दाखिले के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 21 वर्ष है. एनटीटीएफ के जमशेदपुर केंद्र में दाखिल लेने के लिए मैट्रिक परीक्षा में न्यूनतम 45 फीसदी मार्क्स, जबकि मैथ और साइंस में 50 फीसदी मार्क्स होना अनिवार्य है. जमशेदपुर के बाहर के संस्थानों में दाखिले के लिए न्यूनतम 35 फीसदी अंक, जबकि मैथ्स व साइंस में 40 अंक जरूरी है. डिप्लोमा इन टूल एंड डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग में 65, डिप्लोमा इन इलटेक्ट्रॉनिक्स एंड एम्बेडेड सिस्टम में 65, डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग एंड आइटी इंफ्रास्ट्रक्चर में 65, डिप्लोमा इन मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड स्मार्ट फैक्ट्री में 105, वहीं बर्मामाइंस कैंपस में डिप्लोमा इन मेकेट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड स्मार्ट फैक्टरी में 35, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में 35 सीटें हैं.

आइटीआइ

12वीं की परीक्षा पास करने के बाद तकनीकी शिक्षा हासिल करने वाले विद्यार्थी आइटीआइ में भी दाखिला ले सकेंगे. बर्मामाइंस स्थित सरकारी आइटीआइ में कुल 10 स्ट्रीम में एडमिशन लिया जा सकता है. यहां एफटी के लिए 42, इएल के लिए 42, इएम के लिए 42, डीएमएम के लिए 42, एमएमयू के लिए 42, टीआर के लिए 28, आइटी के लिए 42, कोपा के लिए 21, डीएम के लिए 21, वेल्डिंग के लिए 14 सीटं हैं. इसमें दाखिले के लिए झारखंड कंबाइंड इंट्रेंस कंपीटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (जेसीइसीइबी) द्वारा वर्ष प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष यह परीक्षा 22 मई को होगी.

बीएससी आइटी

कोल्हान में 12वीं के बाद बीएससी आइटी कोर्स की ओर भी विद्यार्थी रुख कर सकेंगे. यह कोर्स करीम सिटी कॉलेज, जीआइआइटी, ग्रेजुएट कॉलेज और वीमेंस यूनिवर्सिटी में होता है. ग्रेजुएट, वीमेंस और जीआइआइटी में इस कोर्स के लिए 60 सीटें हैं, जबकि करीम सिटी में इस कोर्स के लिए कुल 100 सीटें हैं. केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में भी यह पढ़ाई होती है. यहां इसके लिए कुल 60 सीटें हैं. 12वीं में न्यूनतम 45 फीसदी अंक हासिल करने के बाद ही इस कोर्स में एडमिशन लिया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक, सिर्फ साइंस के विद्यार्थी ही इस कोर्स में दाखिला ले सकेंगे. इसके अलावा एमबीएनएस, श्रीनाथ यूनिवर्सिटी, अरका जैन यूनिवर्सिटी व नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में इसकी पढ़ाई होती है.

क्लीनिकल न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स

यह कोर्स जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में कराया जा रहा है. यह कोर्स भी नर्सिंग से मिलता जुलता कोर्स है. इसके लिए कॉलेज में कुल 25 सीटें हैं. 12वीं की परीक्षा फिजिक्स, केमेस्ट्री और इंग्लिश के साथ पास छात्राएं इस कोर्स को कर सकती हैं.

Also Read: जमशेदपुर: एक लाख लोगों को ओटीएस से जोड़ने का लक्ष्य, जानें कितने लोग ले सकते हैं लाभ
बीटेक

कोल्हान विवि के अंतर्गत आरवीएस इंजीनियिरंग कॉलेज, बीए इंजीनियिरंग कॉलेज, मैरीलैंड इंजीनियरिंग कॉलेज, अरका जैन यूनिवर्सिटी, श्रीनाथ यूनिवर्सिटी में बीटेक की पढ़ाई होती है. आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियिरंग, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई होती है. इसके अलावा बीए इंजीनियरिंग कॉलेज में भी 5 स्ट्रीम में बीटेक होता है. यहां इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, कंप्यूटर साइंस और सिविल इंजीनियरिंग से बीटेक किया जा सकता है. सभी कोर्स के लिए 60 सीटें हैं. दूसरी ओर मैरीलैंड इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, कंप्यूटर साइंस और सिविल इंजीनियरिंग से बीटेक कराया जा रहा है.

Also Read: 11वीं में नामांकन के लिए मिलने लगे हैं प्लस टू स्कूलों में आवेदन, जानिए रांची में कब कहां मिलेगा फार्म
बायोटेक

बायोटेक की पढ़ाई भी कोल्हान में की जा सकती है. जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के साथ ही श्रीनाथ यूनिवर्सिटी, अरका जैन यूनिवर्सिटी व नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में इस कोर्स को छात्राएं कर सकती हैं. इस कोर्स के लिए वीमेंस यूनिवर्सिटी में कुल 50 सीटें हैं. इस कोर्स की डिमांड हाल के दिनों में काफी बढ़ी है, इस कोर्स को 12वीं पास साइंस की छात्राएं कर सकेंगी.

एनवायरनमेंट एंड वाटर मैनेजमेंट

यह कोर्स कोल्हान के दो कॉलेजों में हो रही है. केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज और जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में इस कोर्स का संचालन किया जा रहा है. केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में इस कोर्स में एडमिशन के लिए तय किया गया है कि उम्मीदवार 12वीं की परीक्षा न्यूनतम 45 फीसदी अंक से पास हो और 12वीं में वह अनिवार्य रूप से बायोलॉजी का विद्यार्थी रहा हो. वीमेंस यूनिवर्सिटी में इस कोर्स के लिए कुल 50 सीटें हैं.

मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस (इंटीग्रेटेड)

कोल्हान में यह कोर्स जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में होता है. पांच साल के इस कोर्स को इंटर की परीक्षा पास करने के बाद ही किया जा सकता है. इसके लिए विद्यार्थी को इंटर की परीक्षा 45 फीसदी अंकों के साथ पास होना अनिवार्य किया गया है. जानकारी के अनुसार, इसके लिए कॉलेज में कुल 25 सीटें हैं.

बीडीएस

कोल्हान विवि के अंतर्गत बीडीएस का कोर्स सिर्फ अवध डेंटल कॉलेज में हो रहा है. यहां इस कोर्स के लिए कुल 100 सीटें हैं. पांच साल के बीडीएस कोर्स में दाखिले के लिए सामान्य उम्मीदवार को 12वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों से पास होना अनिवार्य है. साथ ही 12वीं में फिजिक्स, केमेस्ट्री और इंग्लिश का भी होना अनिवार्य किया गया है.

बीसीए

बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) कोर्स भी कोल्हान विवि करवा रहा है. इस कोर्स के लिए करीम सिटी कॉलेज को 100 सीट, ग्रेजुएट कॉलेज में 60 सीट, वीमेंस यूनिवर्सिटी में 60 सीट, आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में 60 सीट, जीआइआइटी में 60 सीट और केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में कुल 60 सीट है. इस कोर्स के लिए अरका जैन यूनिवर्सिटी, श्रीनाथ यूनिवर्सिटी व नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में सर्वाधिक 100 सीटें हैं. यहां भी 12वीं में न्यूनतम 45 फीसदी अंक हासिल करने के बाद दाखिला लिया जा सकता है.

होटल मैनेजमेंट

कोल्हान विवि के अंतर्गत पिछले साल ही इस कोर्स की शुरुआत की गयी. फिलहाल नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में इस कोर्स की पढ़ाई हो रही है. तीन साल के इस कोर्स के लिए संस्थान में कुल 60 सीटें हैं. विवि की ओर से इस कोर्स को दूसरे कई अन्य कॉलेजों में भी शुरू करने की योजना है.

बीबीए

नर्सिंग कोर्स कोल्हान में कई संस्थानों में कराया जा रहा है. एमजीएम अस्पताल, टाटा मुख्य अस्पताल, मर्सी अस्पताल में यह कोर्स चल रहा है. इसके साथ ही श्रीनाथ यूनिवर्सिटी, अरका जैन यूनिवर्सिटी और नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में इस कोर्स की पढ़ाई हो रही है. इसके लिए साइंस के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य किया गया है. प्रवेश परीक्षा के आधार पर कोर्स में दाखिला मिलता है.

नर्सिंग

कोल्हान विवि के अंतर्गत यह कोर्स 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद आप कर सकेंगे. बीबीए के लिए ग्रेजुएट कॉलेज में कुल 60 सीट, जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी, वर्कर्स कॉलेज में भी 60 सीटें हैं. प्राइवेट में नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी, आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज, जीआइआइटी, अरका जैन यूनिवर्सिटी व श्रीनाथ यूनिवर्सिटी में भी यह कोर्स होता है. केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज, जीआइआइटी में यहां 60 सीटें हैं. एमबीएनएस कॉलेज में भी 60 सीटें हैं. 12वीं में न्यूनतम 45 फीसदी अंक के साथ इसमें दाखिला लिया जा सकता है.

मास कम्यूनिकेशन

मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई कोल्हान में करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में होती है. करीम सिटी कॉलेज में इस कोर्स के लिए कुल 100 सीटें हैं, जबकि वीमेंस यूनिवर्सिटी में सिर्फ 25 सीटों पर इस कोर्स में एडमिशन होता है. इस कोर्स के प्रति बढ़ी रुचि को देखते हुए नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी, श्रीनाथ यूनिवर्सिटी, एमबीएनएस व अरका जैन यूनिवर्सिटी में भी इसकी शुरुआत की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें