20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : दाखिले की दौड़ शुरू, 10,000 सीटों के लिए करीब एक लाख अभिभावक भरेंगे एडमिशन फॉर्म

Jharkhand News : जमशेदपुर शहर के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी-एलकेजी व यूकेजी में दाखिले की दौड़ शुरू हो गयी है. अलग-अलग स्कूल में इंट्री प्वाइंट अलग-अलग है. यही कारण है कि स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की उम्र सीमा भी अलग-अलग तय की है. इस साल शहर के अधिकांश प्राइवेट स्कूल ऑनलाइन ही फॉर्म बेच रहे हैं.

Jharkhand News : जमशेदपुर शहर के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी-एलकेजी व यूकेजी में दाखिले की दौड़ शुरू हो गयी है. अलग-अलग स्कूल में इंट्री प्वाइंट अलग-अलग है. यही कारण है कि स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की उम्र सीमा भी अलग-अलग तय की है. इस साल शहर के अधिकांश प्राइवेट स्कूल ऑनलाइन ही फॉर्म बेच रहे हैं. स्कूल की आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर फॉर्म को डाउनलोड कर उसे सबमिट करना होगा. अभिभावकों की सहूलियत को लेकर ही यह तैयारी की गयी है. हालांकि कुछ अभिभावकों को ऑनलाइन फॉर्म भरने में परेशानी हो सकती है, इसे देखते हुए कई प्राइवेट स्कूल ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी फॉर्म बेच रहे हैं.

जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के आंकड़े के मुताबिक जमशेदपुर में कुल 424 प्राइवेट स्कूलों का संचालन हो रहा है, लेकिन सिर्फ 65 स्कूल ही ऐसे हैं जहां एडमिशन लेने के लिए अभिभावकों की ओर से विशेष तौर पर फॉर्म की खरीदारी की जाती है. सभी 65 स्कूलों में औसतन 150 सीटों पर एडमिशन होना है, हालांकि इसके लिए करीब 1 लाख फॉर्म भरे जायेंगे. औसतन एक स्कूल में 1800 से 2000 फॉर्म भरे जायेंगे.

नर्सरी, एलकेजी में दाखिले के लिए फॉर्म खरीदने के बाद उसे जमा किया जायेगा. इसके बाद अलग-अलग स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के एडमिशन की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. लॉटरी के जरिये एडमिशन होगा, लेकिन लॉटरी की प्रक्रिया क्या होगी, यह स्कूल प्रबंधन अपने स्तर से तय करेगा. जमशेदपुर अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से निर्णय लिया गया है कि लॉटरी का रिजल्ट जनवरी 2023 के तीसरे शनिवार को जारी किया जायेगा.

नर्सरी, एलकेजी में दाखिले के लिए फॉर्म खरीदने के बाद उसे जमा किया जायेगा. इसके बाद अलग-अलग स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के एडमिशन की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. लॉटरी के जरिये एडमिशन होगा, लेकिन लॉटरी की प्रक्रिया क्या होगी, यह स्कूल प्रबंधन अपने स्तर से तय करेगा. जमशेदपुर अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से निर्णय लिया गया है कि लॉटरी का रिजल्ट जनवरी 2023 के तीसरे शनिवार को जारी किया जायेगा.

जिले के प्राइवेट स्कूलों में गरीब और अभिवंचित वर्ग के बच्चों के लिए 2171 सीट आरक्षित की गयी है. इस पर नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय स्थित आरटीई सेल की ओर से दिसंबर माह में वितरित किया जायेगा. वहीं प्राइवेट और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के नामांकन फॉर्म भरने और एडमिशन के लिए नगर निगम द्वारा निर्गत जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड का होना जरूरी है. वहीं केवल वे बच्चे ही नामांकन फॉर्म भर सकते है, जिसकी उम्र सीमा साढ़े तीन से साढ़े चार साल के बीच होगी.

शहर के सभी प्राइवेट स्कूलों में फर्जी सर्टिफिकेट बना कर एडमिशन लेने का मामला प्रकाश में आया है. इसी वजह से सभी स्कूल प्रबंधन द्वारा इस बार यह तय किया गया है कि नौनिहालों के एडमिशन के फॉर्म जमा करने के बाद लॉटरी में जिन बच्चों का नाम निकल भी जाता है, उन सभी बच्चों के सर्टिफिकेट (जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र) की जांच करवायी जायेगी. शहर के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए फॉर्म की कीमत में एकरूपता रखने के लिए पूर्व में 200 रुपये तय किया था. लेकिन पिछले साल इसमें बढ़ोतरी कर दी गयी थी. लोयोला स्कूल प्रबंधन ने फॉर्म की कीमत 250 रुपये जबकि जेएच तारापोर स्कूल ने 225 रुपये रखा था. हालांकि इस बार भी फॉर्म की अधिकतम कीमत 250 रुपये ही रखी जायेगी.

जानें कब और कहां मिलेगा फॉर्म

स्कूल का नाम- कक्षा –आवेदन की तिथि

नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल- नर्सरी व एलकेजी- 24 से 29 सितंबर

एआइडब्ल्यूसी बारीडीह -नर्सरी -19 सितंबर से 26 सितंबर

गुलमोहर हाइ स्कूल – नर्सरी – एक अक्तूबर से 15 अक्तूबर

विवेक विद्यालय गोविंदपुर -नर्सरी – 10 से 15 अक्तूबर तक

एसडीएसएम स्कूल – नर्सरी -10 से 20 अक्तूबर तक

जेएच तारापोर धातकीडीह -एलकेजी – 11 से 5 नवंबर तक

बाल्डविन फॉर्म एरिया कदमा- नर्सरी- 14 अक्तूबर से 14 नवंबर

जमशेदपुर पब्लिक स्कूल- नर्सरी- एक अक्तूबर से 30 अक्तूबर

वेली व्यू स्कूल टेल्को – नर्सरी – एक से 31 अक्तूबर तक

शिक्षा निकेतन टेल्को -नर्सरी – 12 से 18 अक्तूबर तक

विग इंग्लिश स्कूल – नर्सरी- एक से 31 अक्टूबर तक

विद्या भारतीय चिन्मया विद्यालय -नर्सरी- 5 अक्तूबर से 26 अक्तूबर तक

आरएमएस खूंटाडीह- नर्सरी व एलकेजी- 11 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक

मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल- नर्सरी- 25 से 30 सितंबर

दयानंद पब्लिक स्कूल- नर्सरी व एलकेजी -17 अक्तूबर से 22 अक्तूबर तक

राजेंद्र विद्यालय -एलकेजी – एक अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक

जुस्को स्कूल कदमा- नर्सरी व एलकेजी- 13 अक्तूबर से 19 अक्तूबर

काशीडीह हाईस्कूल – एलकेजी- 13 अक्तूबर से 19 अक्तूबर तक

केपीएस कदमा- नर्सरी- 10 अक्तूबर से 31 अक्तूबर

जुस्को स्कूल साउथ पार्क- नर्सरी- 13 से 19 अक्तूबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें