16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2022 का एडमिट कार्ड जारी, 75 हजार परीक्षार्थी हो रहे शामिल, जानें कब होगी परीक्षा

jharkhand news: जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट, 2022 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गया है. आगामी दो जनवरी को होनेवाली परीक्षा देश के 73 शहरों में आयोजित होगी. इस परीक्षा में 75,000 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.

Jharkhand news: जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट, 2022 (Xavier Aptitude Test) की परीक्षा आगामी दो जनवरी को होगी. इस परीक्षा के लिए देश के कुल 73 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी. जेट, 2022 में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये गये हैं. 24 दिसंबर से www.xatonline.in पर एडमिट कार्ड डाउनलोड हो रहे हैं.

XLRI सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार परीक्षा में करीब 75,000 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. उक्त परीक्षा में टॉप स्कोर कुल 360 अभ्यर्थियों को एक्सएलआरआइ में दाखिला मिल सकेगा. इस बार परीक्षा की अवधि 190 मिनट तय की गयी है. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होगी.

इस परीक्षा में अंतिम रूप से चयन होने वाले उम्मीदवारों को एक्सएलआरआइ के अलावा देश के विभिन्न बिजनेस स्कूलों में एडमिशन मिल सकेगा. एक्सएलआरआइ में पीजीडीएम (बीएम), पीजीडीएम ( एचआरएम), एक्स-पीजीडीएम (जेनरल ), एफपीएम कोर्स में जेट के स्कोर से एडमिशन हो सकेगा. परीक्षा के आयोजन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

Also Read: मॉब लिंचिंग बिल को लेकर CM हेमंत का मोदी सरकार पर निशाना, बोले- केंद्र की प्राथमिकता में होना चाहिए था यह बिल
दो पार्ट में होगी परीक्षा, 190 मिनट में हल करने होंगे सवाल

जेट, 2022 की परीक्षा दो पार्ट में होगी. इस परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे. एक प्रश्न के लिए पांच विकल्प दिये जायेंगे, जिसमें एक जवाब सही होंगे. कुल 101 प्रश्न पूछे जायेंगे. पार्ट वन में वर्बल एबिलिटी एंड लॉजिकल रिजनिंग से जुड़े कुल 26 सवाल होंगे.

इसी पार्ट में डिसिजन मेकिंग के कुल 21 सवाल जबकि पार्ट वन में ही क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड एंड डाटा इंटरप्रेटेशन के कुल 28 सवाल पूछे जायेंगे. पार्ट वन की परीक्षा के लिए कुल 165 मिनट की समयसीमा है. वहीं, पार्ट-टू में जेनरल नॉलेज के कुल 25 सवाल पूछे जायेंगे. इसके साथ ही इसी पार्ट में अभ्यर्थियों को एक निबंध भी लिखना होगा.

निगेटिव मार्किंग होगी, प्रश्न नहीं हल करने पर भी कटेंगे अंक

जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट, 2022 की परीक्षा में प्रत्येक सही सवाल के एक अंक मिलेंगे. वहीं, एक गलत सवाल पर .25 अंक कटेंगे. साथ ही अगर 8 सवालों पर कोई अटेंप्ट नहीं लिया जाता है, तो इसके एवज में अभ्यर्थियों के .10 अंक कटेंगे. जेनरल नॉलेज के सवाल में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. निबंध में हासिल अंकों की गणना तब होगी, जब अभ्यर्थी का चयन इंटरव्यू में हो जायेगा.

Also Read: Coronavirus Update New: झारखंड में 4 महीने बाद मिले 50 से अधिक कोरोना संक्रमित, 300 से पार हुआ एक्टिव केस
दिव्यांग अभ्यर्थियों को मिलेगा अतिरिक्त समय

जेट 2022 में इस बार दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा में अतिरिक्त समय दिये जायेंगे. पार्ट 1 के पेपर हल करने के लिए दिव्यांग अभ्यर्थियों को कुल 55 मिनट जबकि पार्ट 2 में कुल 5 मिनट अतिरिक्त दिये जायेंगे.

जनवरी के अंत में जारी होगा रिजल्ट

दो जनवरी को होने वाली जेट, 2022 की परीक्षा का रिजल्ट जनवरी के अंतिम सप्ताह में जारी होगी. जानकारी के अनुसार, इस परीक्षा में करीब 4,000 अभ्यर्थियों को जीडी-पीआइ ( ग्रुप डिस्कशन व पर्सनल इंटरव्यू ) के लिए कॉल किया जायेगा. उसमें सबसे बेहतर स्थान हासिल करने वाले कुल 360 उम्मीदवारों का एडमिशन एक्सएलआरआइ में बिजनेस मैनेजमेंट व ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के दो साल के कोर्स के लिए किया जायेगा.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें