Loading election data...

जमशेदपुर में सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान का शुभारंभ

स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 के तहत सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान की शुरुआत शनिवार को साकची काशीडीह डिपो से की गयी. टाटा स्टील यूआईएसएल (पुराना नाम जुस्को) और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से 31 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 9:40 PM

जमशेदपुर :

स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 के तहत सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान की शुरुआत शनिवार को साकची काशीडीह डिपो से की गयी. टाटा स्टील यूआईएसएल (पुराना नाम जुस्को) और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से 31 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जायेगा. अभियान का उद्देश्य मॉनसून के दौरान बारिश के बाद महामारी के प्रकोप से बचाव के लिए अहम कदम उठाना है. कार्यक्रम की शुरुआत टाटा स्टील यूआईएसएल के दीपांकर प्रधान ने की. जमशेदपुर अक्षेस के सिटी मैनेजर क्रिस्टीना कच्छप ने स्वच्छ सर्वेक्षण के महत्व पर चर्चा करते हुए शहर की रैंकिंग में सुधार के लिए रणनीतियों की रूपरेखा तैयार की. टाटा स्टील यूआईएसएल के उप प्रबंधक, कंजरवेंसी और ईएमसी संजय तिवारी ने डेंगू की रोकथाम, बीमारी से निपटने में स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया गया. मुख्य अतिथि मनोज सिंह शेखावत ने मॉनसून के मौसम की तैयारियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने सभी सफाई कर्मचारियों, पर्यवेक्षकों और अधिकारियों को उनके समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए आभार जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version