वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
एक जुलाई से 31 अगस्त तक स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 के तहत ‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’ अभियान की शुरूआत की गयी. इस पहल का उद्देश्य जून से अगस्त के महीनों के दौरान भारी वर्षा और बढ़े हुए स्वास्थ्य जोखिमों से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए शहरी स्थानीय निकायों की तैयारी को बढ़ाना है. यह स्वास्थ्य मंत्रालय के ‘दस्त रोको अभियान’ के अनुरूप है. इस पहल का उद्देश्य मॉनसून के मौसम में स्वच्छता और बीमारियों से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के बीच सहयोगात्मक प्रयास और अंतर-क्षेत्रीय अभिसरण की मांग करना है. ‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ‘ एवं ‘स्टॉप डायरिया’ कैंपेन के तहत जुगसलाई में मौसम में स्वच्छता और बीमारियों से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए बाल भारती स्कूल के बच्चों को जानकारी दी गयी. इसमें टायर में जमे पानी से होने वाली बीमारियां जैसे डेंगू, मलेरिया, हेपेटाइटिस बी, टाइफाइड आदि समस्याओं से निपटने के समाधान के बारे में विस्तार से बताया गया. इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक, स्वच्छता विशेषज्ञ, स्कूल प्रिंसिपल, अध्यापक आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है