प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर
जुगसलाई नगर परिषद की ओर से स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 के तहत सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ पहल शुरू की गयी है. यह अभियान 31 अगस्त तक चलेगा. इसके तहत मौसम में स्वच्छता और बीमारियों से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए बाल भारती स्कूल के बच्चों को जानकारी दी गयी. इसी तरह जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय में सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ को लेकर सफाईकर्मी के साथ कबड्डी एवं खो-खो खेला गया. साथ ही साथ आंगनबाड़ी केंद्र की महिलाओं के साथ सभी को जागरूक किया गया. इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी मोटाय बानरा, नगर प्रबंधक, स्वच्छता विशेषज्ञ , आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है