अधिवक्ता मिथलेश कुमार सिन्हा का निधन
अधिवक्ता मिथलेश कुमार सिन्हा का निधन
फोटो – 13 मिथलेश कुमार सिन्हा
जमशेदपुर.
जिला बार एसोसिएशन के वरीय अधिवक्ता मिथिलेश कुमार सिन्हा का शुक्रवार की सुबह टाटा मेन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया. शुक्रवार की दोपहर करीब 12.30 बजे उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार भुइयांडीह स्थित सुवर्णरेखा बर्निंग घाट पर किया गया. जहां जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के साथ-साथ लेबर कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले कई अधविक्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दिये. इस घटना के उपरांत द्वितीय पाली में कोर्ट में अधिवक्ताओं ने खुद को काम से दूर रखा. इस मौके पर पूर्व लेबर जज एलपी चौबे, वरिष्ठ अधिवक्ता आरके सिंह,जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के पूर्व अध्यक्ष लाल अजीत कुमार अंबस्टा, दिव्येंदु मंडल, चंद्र प्रकाश सिन्हा, अक्षय कुमार झा, अमरेंद्र कुमार सिन्हा, जितेंद्र कुमार दुबे, अभय कुमार सिंह के साथ-साथ लगभग 50 से ज्यादा अधिवक्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है