14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेल्को : दोस्त के अनदेखा पर चला दी गोली, एक घायल

आपसी बात को लेकर दोस्तों में विवाद के बाद चली गोली,एक घायल

फायरिंग के आरोपी की तलाश में जुटी है पुलिस

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को महानंद बस्ती में किसी बात को लेकर दोस्तों में आपसी विवाद हो गया. विवाद के दौरान बापी ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में सोनू नामक युवक के हाथ की अंगुली में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल लाया गया. घटना मंगलवार देर रात की है. इस मामले में सोनू के बयान पर उसके साथी बापी सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बापी सिंह के खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज है. वह पूर्व में भी जेल जा चुका है. सोनू, बापी और कार्तिक तीनों दोस्त हैं. सोनू और कार्तिक टेंपो चालक है. मंगलवार की रात को बापी, सोनू और कार्तिक महानंद बस्ती के पास मिले. सभी ने पार्टी की. उसी दौरान बापी ने कार्तिक से कहा कि वह उसे अनदेखा करने लगा है. इसी को लेकर दोनों में बहस होने लगी, तभी बापी ने पिस्टल निकाल कर कार्तिक पर फायरिंग कर दी. मगर सोनू ने बापी का हाथ पकड़ लिया और गोली सोनू की अंगुली में लग गयी. घटना के बाद बापी मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल लेकर गयी. वहीं पुलिस बापी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

घटना के बाद घर नहीं लौटा सोनू

बापी जेम्को महानंद बस्ती में अपनी मौसी के साथ रहता है. परिजनों के अनुसार अस्पताल जाने के बाद सोनू अब तक घर नहीं लौटा. सोनू के परिजनों ने बताया कि उन लोगों का संपर्क भी सोनू के साथ नहीं हो पा रहा है. वे लोग टेल्को थाना भी गये थे, लेकिन सोनू के बारे में पुलिस ने उन लोगों को कोई जानकारी नहीं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें