एनएच-33 में सिंगल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर, नये रोड, पुल-पुलिया का निर्माण होगा शुरू यह भी जानें -जमशेदपुर लोकसभा चुनाव को लेकर पिछले करीब दो माह से लगे आदर्श आचार संहिता के कारण रूका था विकास कार्य -1200 करोड़ से ज्यादा की 200 योजनाएं धरातल पर उतरेगी, 95 योजनाएं टेंडर प्रक्रिया में रूकी थी, जबकि कई एग्रिमेंट में रूकी थी मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर: गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर लगा आदर्श आचार संहिता समाप्त हो जाएगा. इस कारण गुरुवार से एनएच 33 में प्रस्तावित सिंगल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर, नये रोड, पुल, पुलिया का निर्माण समेत 1200 करोड़ रुपये की कुल 200 योजनाओं का काम शुरू होगा. इसमें चांडिल आसनबनी से लेकर देवघर की बीच 10.21 किलोमीटर लंबी एनएच-33 एलिवेटेड कॉरिडोर का इपीसी मॉडल से निर्माण के लिए एजेंसी मेसर्स दिनेश चंद्र अग्रवाल इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड, अहमदाबाद का चयन टेंडर के माध्यम से कर लिया गया है. लेकिन कार्यादेश जारी करने से पूर्व जमशेदपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो गया था. अब कार्यादेश जारी होने के साथ धरातल पर काम शुरू होगा. इसके अलावा पथ निर्माण विभाग जमशेदपुर प्रमंडल के द्वारा लिट्टी चौक के समीप सुवर्णरेखा नदी पर पुल का निर्माण, पथ निर्माण विभाग की 10 सड़कें, पुल-पुलियां के निर्माण का टेंडर, आरइओ के द्वारा जमशेदपुर, पटमदा, पोटका व मुसाबनी में 30 नई सड़कों का टेंडर, जबकि टेंडर के बाद चयनित एजेंसियों से छह सड़कों का निर्माण शुरू करने का काम कराया जायेगा. इसी तरह ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल में टेंडर में फंसी आधारभूत संरचना निर्माण का काम शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है