अभिषेक की हत्या के बाद रौशन व भोला को लेकर फरार हुआ था राजेश
अभिषेक की हत्या के बाद रौशन और भोला को लेकर फरार हुआ था राजेश
राजेश को तीन दिनों की रिमांड पर लेकर परसुडीह पुलिस कर रही पूछताछ
-14 नवंबर को सरजामदा के छोलागोड़ा में दुकानदार अभिषेक हेंब्रम की हुई थी हत्या
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
सरजामदा के छोलागोड़ा में दुकानदार अभिषेक हेंब्रम की हुई हत्या के मामले अभियुक्त राजेश कर्मकार को परसुडीह पुलिस ने बुधवार को तीन दिनों की रिमांड पर लिया. पूछताछ में राजेश ने पुलिस को बताया है कि रौशन और भोला दोनों हत्या करने अभिषेक के घर गये थे. वह (राजेश) अभिषेक के घर के बाहर गाड़ी लेकर दोनों (रौशन व भोला) को भगाने के लिए तैयार था. इसके अलावा उसके पास एक ऑटोमेटिक पिस्टल भी थी. वह पिस्टल को इमरजेंसी के लिए अपने पास रखा था. अभिषेक की हत्या के बाद अगर माहौल खराब हो जाता और लोगों का विरोध होता, तो वह उस हथियार का उपयोग लोगों को डराने के लिए करता.उल्लेखनीय है कि 14 नवंबर की रात रौशन, भोला और उसके साथियों ने अभिषेक हेंब्रम की घर में घुस कर गाेली मार कर हत्या कर दी थी. गोली रौशन ने मारी थी, जबकि राजेश कर्मकार उसके घर के बाहर खड़ा था. इस कांड में रौशन और भोला की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है.
अभिषेक की हत्या के बाद दो दिनों तक पोटका में छुपे थे :
राजेश ने बताया कि अभिषेक की हत्या के बाद रौशन और भोला को लेकर वह पहले सुंदरनगर गया. उस क्षेत्र में तीनों थोड़ी देर रुके. उसके बाद दो दिनों तक तीनों पोटका के एक गांव में छुपे रहे. माहौल शांत होने पर दो दिनों के बाद तीनों ओडिशा चले गये. पुलिस को जिस ऑटोमेटिक पिस्टल के बारे में राजेश ने जानकारी दी है, उसे किसी पुराने अपराधी के द्वारा देने की बात उसने बतायी है. पुलिस पिस्टल के बारे में जानकारी लेकर उसे बरामद करने का प्रयास कर रही है. अब तक पिस्टल के बारे में राजेश ने पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है