Jamshedpur news. सरयू राय ने थकान मिटाने के बाद टेल्को भुवनेश्वरी मंदिर में की पूजा

रक्तदान शिविर में लिया हिस्सा, फिर सोकर हुए तरोताजा

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 6:03 PM

रक्तदान शिविर में लिया हिस्सा, फिर सोकर हुए तरोताजा

Jamshedpur news.

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक और जमशेदपुर पश्चिम से एनडीए प्रत्याशी सरयू राय ने चुनाव के दौरान खूब मेहनत की. 74 वर्षीय सरयू राय इतनी मेहनत और परिश्रम के बाद सुबह करीब छह बजे उठे. योगा किये. टेल्को भुवनेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद वे टेल्को में शिव भक्त परिवार द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया. इसमें वे हिस्सा लिये और फिर वापस लौटते हुए केबुल कंपनी एरिया में अपने द्वारा बनाये गये नये लक्ष्मी नारायण मंदिर का अवलोकन किया. मंदिर की स्थिति की जानकारी ली. इसके बाद वे वापस अपने घर लौट आये. इसके बाद वे घर में ही कुछ नजदीकी लोगों और परिवारजनों के साथ मुलाकात की. इसके बाद वे सोने चले गये. करीब तीन घंटे तक सोने के बाद वे किसी के आने के बाद उठे, फिर कुछ देर लोगों से मिले और फिर सोने चले गये. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान काफी भाग-दौड़ और कामकाज हुआ. इस कारण थोड़ी नींद अधिक आ रही है. मतदाताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सभी का खूब प्यार मिला. जीत या हार के सवाल पर श्री राय ने कहा कि यह कहा नहीं जा सकता है, लेकिन कार्यकर्ताओं ने बताया है कि अच्छे मत लोगों ने दिये हैं. हम जमशेदपुर पश्चिम की जनता के प्रति आभार जताते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version