हाईकोर्ट की सख्ती के बाद जमशेदपुर में बेसमेंट की दुकानों को हटाने का काम शुरू

हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब शताब्दी टावर के बेसमेंट में वाहनों की पार्किंग शुरू हो जाएगी जिससे कि जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2024 10:08 PM

जमशेदपुर : साकची गोलचक्कर के समीप शताब्दी टावर के बेसमेंट में पार्किंग की जगह 25 दुकानें चल रही थीं. यहां आने वाले लोग सड़क पर ही वाहनों की पार्किंग करते थे. हाइकोर्ट की सख्ती के बाद जमशेदपुर अक्षेस की टीम ने बुधवार को बेसमेंट में बनी दुकानों को तोड़ना शुरू किया. जमशेदपुर अक्षेस की टीम साकची एसएनपी एरिया स्थित होल्डिंग नंबर एक बीएन चौधरी एवं अन्य अनूप कुमार चटर्जी की ओर से बेसमेंट में बनायी गयी दुकानों को तोड़ने 11: 45 बजे पहुंची. बेसमेंट में जाने के लिए जेसीबी का रास्ता नहीं होने की वजह से मजदूरों को लगा कर तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गयी. इससे पूर्व शताब्दी टावर की बिजली सप्लाइ बंद कर दी गयी और बेसमेंट में रखे वाहनों को बाहर निकालने का आदेश दिया. पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जमशेदपुर अक्षेस के अभियंता एमके प्रधान, संजय सिंह, एसडीओ के आदेश से तैनात दंडाधिकारी सहायक अभियंता रमेश भगत और साकची पुलिस की मौजूदगी में भवन को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गयी. शाम साढ़े चार बजे तक अभियान चला, लेकिन बेसमेंट में बनी सभी दुकानें तोड़ी नहीं जा सकी. गुरुवार को भी अभियान चला कर बेसमेंट में बची दुकानों को तोड़ा जायेगा.

16 मार्च 2011 को हुआ था शताब्दी टावर का बेसमेंट सील

साकची न्यू प्लान (एसएनपी) एरिया स्थित शताब्दी टावर के बेसमेंट में पार्किंग की जगह दुकान बनाने का मामला आने पर नगर विकास विभाग ने हाइकोर्ट के आदेश पर 16 मार्च 2011 को बेसमेंट सील कर दिया था. इसके बाद भी बेसमेंट की दुकानें तोड़ कर इसे पार्किंग में तब्दील नहीं की गयी. बाद में नगर विकास विभाग के तत्कालीन टाउन प्लानर गजानंद राम और नीरज श्रीवास्तव ने जमशेदपुर दौरे के क्रम में 18 इमारतों में नक्शा विचलन की जांच की थी. टीम ने नगर विकास विभाग को शताब्दी टावर पर कार्रवाई की अनुशंसा की थी. अब हाइकोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई शुरू हुई है. जमशेदपुर अक्षेस ने आरटीआइ के जवाब में भी इस इमारत के बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधि जारी रहने की जानकारी दी है.

बेसमेंट में वाहनों की पार्किंग होने से नहीं लगेगा साकची गोलचक्कर के समीप जाम

शताब्दी टावर के बेसमेंट में अब वाहनों की पार्किंग शुरू होने से साकची गोलचक्कर के समीप जाम की समस्या से निजात मिलेगी. इस भवन में शैक्षणिक संस्थान, बैंक, वाहन शोरूम आदि संचालित हो रहे हैं. जिससे यहां आने वाले लोग बेसमेंट की जगह सड़क पर वाहनों की पार्किंग करते है. पार्किंग की व्यवस्था होने से जाम की समस्या से निजात मिलेगी.

Also Read : सना कॉम्प्लेक्स और अली संस अपार्टमेंट के बेसमेंट में बनीं दुकानों और गोदाम को तोड़ा

Next Article

Exit mobile version