Jharkhand News : Agneepath के खिलाफ जमशेदपुर में ट्रेन रोकने के 8 आरोपियों को RPF ने पीआर बॉन्ड पर छोड़ा
Jharkhand News : अग्निपथ के खिलाफ ट्रेन रोकने के आठ आरोपी छात्रों को आरपीएफ ने टेल्को स्टेडियम में छापामारी कर गिरफ्तार किया. छात्रों की शिनाख्त वीडियो रिकॉर्डिंग व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई थी. पीआर बॉन्ड पर आरपीएफ पोस्ट से इन्हें छोड़ा गया.
Jharkhand News: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के जुगसलाई में अग्निपथ के खिलाफ ट्रेन रोकने के आठ आरोपी छात्रों को आरपीएफ ने गुरुवार सुबह 7:30 बजे टेल्को स्टेडियम में छापामारी कर गिरफ्तार किया. छात्रों की शिनाख्त वीडियो रिकॉर्डिंग व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई थी. हालांकि गिरफ्तारी के समय युवकों ने औचक कार्यवाही का विरोध किया, लेकिन टाटानगर आरपीएफ पोस्ट की टीम की सूझबूझ के कारण आठ आरोपी छात्रों को पोस्ट पर लाया गया. पीआर बॉन्ड पर आरपीएफ पोस्ट से इन्हें छोड़ा गया.
पीआर बॉन्ड पर आरोपी छात्रों को छोड़ा
झारखंड के जमशेदपुर में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए ट्रेन रोकने वाले 8 छात्रों पर कार्रवाई की गयी. आरपीएफ की टीम ने टेल्को स्टेडियम में छापामारी कर इन्हें गिरफ्तार किया. वीडियो रिकॉर्डिंग व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की गयी. हालांकि पीआर बॉन्ड पर इन्हें आरपीएफ पोस्ट से छोड़ दिया गया.
अग्निपथ योजना के खिलाफ रोकी थी ट्रेन
आपको बता दें कि करीब 1 माह पहले 17 जून 2022 को जुगसलाई रेलवे फाटक के समीप में अग्निपथ के खिलाफ टाटा-दानापुर और साउथ बिहार ट्रेन को छात्रों ने रोका था. यहां आरपीएफ अधिकारियों के अलावा पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त विजया जाधव और एसएसपी तमिल वाणन ने संयुक्त रूप से विरोध कर रहे छात्राओं को समझा-बुझाकर शांत कराया था और रेल लाइन से छात्रों को हटाने की कार्रवाई की थी. इस घटना को लेकर आरपीएफ पोस्ट के अलावा जुगसलाई थाना में 132 अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इधर, आरपीएफ टाटानगर पोस्ट द्वारा औचक कार्रवाई से छात्रों में आक्रोश देखा गया.
रिपोर्ट : कुमार आनंद, जमशेदपुर