Agneepath Protest: झारखंड बंद को लेकर प्रशासन सख्त, कोडरमा और जमशेदपुर में जवानों ने किया फ्लैग मार्च
झारखंड बंद को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. राज्य के कोडरमा और जमशेदपुर में जवानों ने फ्लैग मार्च किया है. कोडरमा रेलवे स्टेशन पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है
कोडरमा : अग्निपथ योजना के विरोध में आज वाम दल संगठन ने झारखंड बंद की घोषणा की है. राज्य भर में प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था सख्त है. इसी के मद्देनजर कोडरमा के निरीक्षक प्रभारी जवाहर लाल के नेतृत्व में RPF और स्थानीय थाना तिलैया के अधिकारी एवं जवानों ने संयुक्त रूप से दंगा निरोधक उपकरणों से युक्त होकर कोडरमा रेलवे स्टेशन क्षेत्राधिकार व अगल-बगल में स्थानीय बाजार में फ्लैग मार्च किया गया. कोडरमा स्टेशन पर आज भी पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ टाटा नगर रेलवे स्टेशन पर भी आरपीएफ जवानों ने एहतियान फ्लैग मार्च किया है.
Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: झारखंड बंद को लेकर टाटानगर स्टेशन पर आरपीएफ जवानों का फ्लैग मार्च
कोडरमा से गुजरने वाली कई ट्रेनें रही रद्द :
बिहार बंदी को लेकर कोडरमा से गुजरने वाली कई ट्रेनों को शनिवार को रद्द कर दिया गया़ इसमें कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस, रांची-पटना जनशताब्दी, डेहरी ऑनसोन-धनबाद एक्सप्रेस, वाराणसी-आसनसोल पैसेंजर, पूर्णिया कोर्ट हटिया एक्सप्रेस,हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस, हटिया-पटना एक्सप्रेस, आसनसोल-गया पैसेंजर, आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं. वहीं देर शाम आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस, यी दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस, फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस, जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस, योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गयी.
आज रांची में सुरक्षा व्यवस्था सख्त :
विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा रविवार को बंद व प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद शनिवार की शाम राजधानी की सुरक्षा को लेकर एसएसपी और सिटी एसपी ने थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. सिटी एसपी अंशुमान ने बताया कि अग्निपथ के विरोध में बंद और प्रदर्शन की अपुष्ट सूचना पुलिस को मिली है. एहतियात के तौर पर शहरी क्षेत्र के उन छह थाना क्षेत्रों कोतवाली, डेली मार्केट, हिंदपीढ़ी, लोअर बाजार, चुटिया और डोरंंडा जहां 144 लागू है, वहां अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जा रही है. दूसरे थाना क्षेत्रों में भी पुलिस की तैनाती की जायेगी.
Posted By: Sameer Oraon