Jharkhand News: Agneepath का विरोध के दौरान जमशेदपुर में आगजनी करने वाले 200 युवकों पर केस दर्ज

Jharkhand News: अग्निपथ के खिलाफ पूर्वी सिंहभूम जिले के जुगसलाई रेलवे फाटक के पास युवकों के द्वारा विरोध प्रदर्शन और आगजनी करने के मामले में जुगसलाई थाना में केस दर्ज किया गया है. इस मामले में 200 युवकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2022 5:25 PM

Jharkhand News: केंद्र सरकारी की सैन्य बलों में भर्ती की नई योजना अग्निपथ के खिलाफ पूर्वी सिंहभूम जिले के जुगसलाई रेलवे फाटक के पास युवकों के द्वारा विरोध प्रदर्शन और आगजनी करने के मामले में जुगसलाई थाना में केस दर्ज किया गया है. इस मामले में जुगसलाई थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रौशन कुमार राम के बयान पर 200 अज्ञात युवकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

युवकों की पहचान करने में जुटी पुलिस

केस दर्ज करने के बाद वरीय अधिकारी के आदेशानुसार पुलिस ने विरोध करने वाले युवकों की पहचान फुटेज और फोटोग्राफी के आधार पर करना शुरू कर दिया है. बताया जाता है कि शुक्रवार 17 जून को अग्निपथ योजना का विरोध जताने को लेकर युवाओं ने रेलवे लाइन को जाम कर दिया था. इससे ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ था. युवाओं ने विरोध के दौरान टायर जलाकर प्रदर्शन किया था.

Also Read: Jharkhand News:Agneepath के विरोध का असर, झारखंड में कई ट्रेनों का परिचालन रद्द, कोडरमा स्टेशन पर सन्नाटा

डीसी ने दिया था आश्वासन

छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान करीब 2 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बंद रहा था. सूचना मिलने के बाद उपायुक्त विजया जाघव और एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने मौके पर पहुंच कर विरोध कर रहे युवाओं को समझाया था. उपायुक्त ने युवाओं को बताया कि उनके विरोध को लेकर वह आगे बात करेंगी. उपायुक्त और एसएसपी के अश्वासन के बाद मामले को शांत कराया गया.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में नौकरी पाकर सरकारी कर्मियों के आश्रितों के चेहरे पर ऐसे बिखर रही मुस्कान

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे़ं यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: दुमका समाहरणालय के डीसी चेंबर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग पर पाया गया काबू

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version