national games : शमीम नेशनल गेम्स के लिए तकनीकी पदाधिकारी नामित

jamshedpur sports news. 27 जनवरी से शुरू होने वाली 38वीं उत्तराखंड नेशनल गेम्स में एहसीन इंटरनेशनल स्कूल, मानगो के खेल शिक्षक सैयद शमीम अहमद तकनीकी पदाधिकारी की भूमिका निभायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 9:55 PM

जमशेदपुर. 27 जनवरी से शुरू होने वाली 38वीं उत्तराखंड नेशनल गेम्स में एहसीन इंटरनेशनल स्कूल, मानगो के खेल शिक्षक सैयद शमीम अहमद तकनीकी पदाधिकारी की भूमिका निभायेंगे. इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने सैयद शमी अहमद को बीच हैंडबॉल के लिए तकनीकी पदाधिकारी नामित किया है. वह शनिवार को उत्तराखंड के लिए रवाना होंगे. 26 जनवरी को आयोजन स्थल पर रिपोर्ट करेंगे. एनआइएस हैंडबॉल कोच सैयद शमीम अहमद को उनकी इस उपलब्धि पर एहसीन इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन आसिफ महमूद, प्राचार्या डॉ अर्चना द्विवेदी ने बधाई दी. इससे पहले भी सैयद शमीम अहमद कई राष्ट्रीय टूर्नामेंट अपना योगदान दे चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version