23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

येलो हाउस बना चैंपियन

jamshedpur sports news. अहसीन इंटरनेशनल स्कूल, मानगो का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को स्कूल प्रांगण में किया गया.

जमशेदपुर. अहसीन इंटरनेशनल स्कूल, मानगो का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को स्कूल प्रांगण में किया गया. प्रतियोगिता में येल हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. वहीं, रेड हाउस दूसरे स्थान पर रहा. प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने फ्रॉग रेस, पिक द ब्लॉक रेस, जलेबी रेस, कराटे, सैक रेस, रिले रेस, 50 मीटर दौड़ में अपनी प्रतिभा दिखायी. रेयान खुर्शीद और मंतशा खान क्रमश: बालक व बालिका वर्ग में बेस्ट एथलीट बने. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरायकेला-खरसावां उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, विशिष्ट अतिथि अरका जैन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सैयद सफदर रजी एवं अल-कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ वारिस इमाम, अहसीन इंटरनेशनल स्कूल और ट्रस्टी अहसीन फाउंडेशन के संस्थापक आसिफ महमूद और प्रो एम नजम अंसारी, स्कूल की प्रिंसिपल डॉ अर्चना द्विवेदी, सरायकेला खरसावां के डीएसपी-अरविंद कुमार सिन्हा, कपाली थाना प्रभारी सोनू कुमार, विद्यालय के आर्किटेक्ट एल के सुमन, शफी अहमद, मुख्तार आलम खान, अजीज हुसैन, तारिक महमूद, नासिर खान, समन आसिफ, असद तारिक, वरीशा नजम, मुनाजिर हसन, खेल प्रभारी शमीम अहमद एवं काफी संख्या में बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें