13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर से जल्द शुरू होगी विमान सेवा, एयरपोर्ट से सटे G+2 बिल्डिंग की छत पर लगानी होगी लालबत्ती

जमशेदपुर से जल्द विमान सेवा शुरू हो रही है. इसको लेकर सोनारी एयरपोर्ट से सटे कदमा और सोनारी क्षेत्र की G+2 बिल्डिंग की छत पर लालबत्ती लगानी होगी. इसको लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ जेएनएसी और टाटा स्टील के पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया.

Jharkhand News: जमशेदपुर शहर से विमान सेवा शुरू किये जाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस माह के अंत तक या नवंबर की शुरुआत में विमान सेवा की सुविधा शुरू होने की संभावना है. एयरपोर्ट से सटे सोनारी और कदमा में जितने भी आवासीय परिसर हैं. जिनके भवनों की ऊंचाई जी प्लस टू (G+2) से ज्यादा है. उन्हें अपने मकान के ऊपरी भाग में सुरक्षा की दृष्टि से ऐसी लालबत्ती लगाने को कहा गया है, जो 24 घंटे कार्य करें. साथ ही फोटोग्राफ JNC कार्यालय में जमा करने को कहा है. सोनारी एयरपोर्ट (Sonari Airport) के आसपास के इलाकों में मकानों की हाइट तय करने और छतों पर आवाजाही प्रतिबंधित करने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (Standard Operating Procedure) तैयार किये जा रहे हैं.

लालबत्ती के लिए चिह्नित किये गये 10 भवन

शुक्रवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी के केके पांडेय, जमशेदपुर अक्षेस के एसओ संजय कुमार, इंजीनियर प्रणव ठाकुर, अमित आनंद, टाटा स्टील के अमित, मनोज कुमार ने सोनारी एयरपोर्ट की चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए किये जा रहे जरूरी उपायों पर चर्चा की और एयरपोर्ट से सटे सोनारी और कदमा इलाकों का निरीक्षण भी किया. निरीक्षण के दौरान इन अधिकारियों ने एयरपोर्ट से सटे इलाकों में रहने वाले लोगों से मुलाकात कर लालबत्ती लगाने को लेकर दिशा- निर्देश दिया. इसके बाद अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में जेएनएसी कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में सोनारी एयरपोर्ट को लेकर कई विषयों पर चर्चा की गयी.

Also Read: Tata Motors में बाई सिक्स कर्मियों को दीपावली का तोहफा, स्थायी होने वाले 201 कर्मियों की सूची जारी

सीमित ऊंचाई तक ही भवन, टावर, मोबाइल टावर, चिमनी लगाने की अनुमति

जेएनएसी कार्यालय में एविएशन पदाधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी के नियम व शर्तों के अनुरूप विमान परिचालन व हवाई क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक सीमित ऊंचाई तक भवन, टावर, मोबाइल टावर, चिमनी लगाने की अनुमति होती है. उस पर सुरक्षा की दृष्टि से लाल बत्ती हाई बीम का अधिष्ठापन एवं कार्य करना अनिवार्य है. यह आकस्मिक स्थिति में भी पायलट को विमान उड़ाने और उतारने में मददगार होती है. इसके अलावा एयरपोर्ट के निकट मांस, मछली आदि की दुकानों को ढक कर मांस बेचने, उनके अवशेष को खुले में नहीं फेंकने, आदेश की अवहेलना पर कार्रवाई करने परिसर के बाहर आसपास के ऊंचे पेड़ों को चिह्नित कर छंटनी करने, आसपास के मकानों की ऊंचाई पर प्रतिबंध लगाने, जंगली जानवरों, पक्षियों से परिसर को सुरक्षित रखने, परिसर के चारों तरफ पेट्रोलिंग, निगरानी आदि विषयों पर भी चर्चा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें