जमशेदपुर. बेल्डीह क्लब में सोमवार से आइटा पुरुष नेशनल रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. इस प्रतियोगिता में एक लाख इनामी राशि दांव पर होगी. ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन और झारखंड टेनिस एसोसिएशन के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता के विजेता को 20 नेशनल रैंकिंग अंक का लाभ मिलेगा. प्रतियोगिता में एकल और युगल मुकाबले खेले जाएंगे. झारखंड समेत देश के 11 राज्यों के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. पुरुष कैटेगरी में तमिलनाडु के टी जयप्रकाश को शीर्ष रैंकिंग दी गई है. नेशनल रैंकिंग में जयप्रकाश 32 में रैंक के खिलाड़ी हैं. इस प्रतियोगिता में झारखंड के सात खिलाड़ियों को सीधा प्रवेश मिला है. सोमवार को सुबह 7:30 टाटा स्टील के अधिकारी रंजन सिंह प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर पीके घोष और मुकुल विनायक चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. विजेता को 12500 हजार रुपये इनामी राशि दी जाएगी. युगल मुकाबले के विजेता को 6200 रुपए पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे. शीर्ष 32 खिलाड़ियों को इनामी राशि दी जाएगी. युगल मुकाबले में अंतिम 16 खिलाड़ियों को पुरस्कार की राशि दी जाएगी. उक्त जानकारी बेल्डीह क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में अमिताभ बक्शी, ऋषि विल्सन, मुकुल विनायक चौधरी, राधा कृष्णन और विपुल कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है