ऐसा प्रेम नहीं देखा होगा! झारखंड की इस महिला ने अपने डॉगी के बर्थडे पर खर्च कर डाले 5 लाख से अधिक

Dog Lover In Jharkhand: जमशेदपुर की रहने वाली सपना सोना ने अपने डॉगी के बर्थडे पर 5 लाख से अधिक खर्च कर डाले. इतना ही नहीं उन्होंने 40 हजार का केक भी काटा. डीजे और लाइव म्यूजिक के साथ उनकी पार्टी में इंट्री भी करायी गयी.

By Sameer Oraon | January 7, 2025 8:20 AM

जमशेदपुर, रीमा डे : डॉगी पालने के कई शौकीन आपने देखे होंगे, लेकिन जमशेदपुर की समाजसेवी सपना सोना उनसे अलग हैं. पांच जनवरी को उन्होंने अपने छह साल के डॉगी ”रोज सोना” का जन्मदिन धूमधाम से मनाया, जिसमें शहर के 300 से अधिक लोग शामिल हुए. जन्मदिन पर पांच लाख रुपये से अधिक खर्च किये गये. बर्थडे के लिए विशेष रूप से आकर्षक कार्ड छपवाया और अतिथियों को निमंत्रण दिया गया. डीजे और लाइव म्यूजिक के साथ रोज सोना की बर्थडे पार्टी में इंट्री करायी गयी.

40 हजार का काटा केक

इतनी ही नहीं जमशेदपुर की रहने वाली सपना सोना ने 40 हजार रुपये का केक भी काटा. अतिथियों के स्वाद के अनुसार केक के लिए लाइव केक स्टॉल लगाया गया. बर्थडे पार्टी में लोगों ने जमकर डांस किया. वहीं, जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित अंत्योदय भवन परिसर के समीप के अंत्योदय बस्ती में करीब डेढ़-दो लाख रुपये की लागत से 20 सोलर स्ट्रीट लाइट लगायी गयी. बस्ती के कम्युनिटी सेंटर में करीब 30 हजार से मैट कोटिंग करायी.

बर्थडे का कार्ड छपवाया, लाइव म्यूजिक के साथ भोज किया

कदमा निवासी सपना सोना बताती हैं कि वह सिंगल मदर हैं और रोज सोना उनकी बेटी है. छह महीने की थी, तभी उसे गोद में लेकर रायपुर से जमशेदपुर आयी थी. वह परिवार का ही नहीं बल्कि उनके जीवन का अहम हिस्सा है. हर साल उसके जन्मदिन पर गरीबों को खाना खिलाना, कंबल वितरण करना, गरीब बेटी की शादी करवाना जैसे कार्य वह करती हैं. इस साल बस्ती में सोलर लाइट लगवायी है. शहर के श्मशान घाट में भी सेवा कार्य करने की योजना है.

जमशेदपुर से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रख-रखाव पर हर माह 25 से 30 हजार रुपये खर्च

रोज सोना के लिए आउट डोर के साथ इनडोर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. मीनू उसकी केयर टेकर है. जो उसका ख्याल रखती है और टाइम टू टाइम खाना खिलाती है. हर माह उसके रख-रखाव और देखभाल पर 25- 30 हजार रुपये खर्च होते हैं. दिन की शुरुआत से रात तक वह अपनी मालकिन के साथ रहती है और दोनों साथ में सोते हैं. सोना रोज के घूमने के लिए 20 लाख रुपये की एमजी हेक्टर कार है. सपना बताती हैं कि, जब वह कार खरीदने गयी थी, तो रोज सोना को साथ में लेकर गयी थीं. उसके पैरों में आलता लगाकर घर में प्रवेश कराया था. इस साल 16 जनवरी के बाद उसके लिए फॉर्च्यूनर लेजेंडर लेंगी, जिसकी कीमत करीब 45 लाख रुपये है.

Also Read: धनबाद मंडल को मिलेगी पहली रेल मिलिंग मशीन, सफर होगा और आरामदेह-डीआरएम

Next Article

Exit mobile version