22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोविंदपुर-खुखड़ाडीह जर्जर सड़क को लेकर आजसू-झामुमो आमने-सामने

गोविंदपुर खुखड़ाडीह मुख्य सड़क जर्जर होने से स्थानीय लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. बारिश के बाद जल जमाव ने परेशानी ज्यादा बढ़ा दी है.

जमशेदपुर :

गोविंदपुर खुखड़ाडीह मुख्य सड़क जर्जर होने से स्थानीय लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. बारिश के बाद जल जमाव ने परेशानी ज्यादा बढ़ा दी है. इस सड़क को लेकर आजसू और झामुमो नेता एक-दूसरे को दोषी ठहरा रहे हैं. आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस बयान जारी कर आरोप लगाया कि वर्तमान विधायक मंगल कालिंदी सिर्फ अखबारों में योजनाओं का शिलान्यास करते हैं, लेकिन आज तक कोई भी कार्य धरातल पर नहीं उतर सका. जनता झामुमो की झूठ को समझ गयी है. आजसू पार्टी उक्त सड़क पर श्रमदान कर सांकेतिक विरोधी करेगी और जनता के बीच इनकी सच्चाई उजागर करेगी. जबकि झामुमो के प्रखंड सचिव पालटन मूर्मू ने कहा कि सत्ता में दस साल रहते पूर्व विधायक रामचंद्र सहिस ने कोई काम नहीं किया. अब विधायक मंगल कलिंदी की पहल से सड़क निर्माण को मंजूरी मिल गयी है तो आजसू नेताओं को यह पच नहीं रहा है. झूठा श्रेय लेने के लिए केवल बयानबाजी कर रहे हैं. सत्ता में रहते उन्हें जनता की याद नहीं आती है. आम जनता को गुमराह करने के लिए केवल बयानबाजी तक सीमित रह गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें