25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परसुडीह : कई युवाओं व महिलाओं ने आजसू पार्टी की सदस्यता ली

विधानसभा चुनाव से पहले आजसू पार्टी ने परसुडीह में सेंधमारी कर कई दलों के नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलायी.

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर आजसू पार्टी जिला समिति की ओर से रविवार को दक्षिण पंचायत सरजामदा के पंचायत भवन के समीप हूल दिवस सह मिलन समारोह आयोजित हुआ. इसमें झामुमो छोड़ अमित मिश्रा, विशाल दास, अमित दास, विकास पांडेय ने समर्थकों के साथ आजसू पार्टी की सदस्यता ली. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, संचालन भरत महतो और धन्यवाद ज्ञापन सौरभ राहुल सिंह ने किया. मुख्य अतिथि रामचंद्र सहिस ने कहा कि जो भी सदस्य पार्टी से जुड़े हैं वे जनमुद्दों को लेकर पार्टी की नीतियों के अनुसार काम करें. आप सभी की उम्मीदों पर पार्टी खरा उतरेगी. जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने पार्टी की सदस्यता लेने वालों का स्वागत किया. सदस्यता लेने वालों में नागेश्वर राव, दिलीप शर्मा,पंकज यादव, संकर मुखी, स्वेता, पूनम सांडिल,बीना शर्मा, अलका निषाद, भरत महतो, जे शेखर, बापी मंजू, दीपिका प्रधान, मनीष दास, अभिषेक मिश्रा अभिजीत मिश्रा, दीपक महतो, टूना हेंब्रम, संजय आदि शामिल है. सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण आजसू पार्टी ने परसुडीह शीतला चौक से सिदो-कान्हू चौक तक पदयात्रा कर शहीद सिदो- कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम में आदित्य महतो, संजय मालाकार, अप्पू तिवारी, प्रकाश विश्वकर्मा, ललन झा, शैलेंद्र सिन्हा, बबलू करुआ, निरंजन महतो, धीरज कुमार यादव, सावित्री देवीआदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें