गोलमुरी से आजसू ने की बॉयोडाटा संग्रह अभियान की शुरुआत
जिले में बेरोजगार युवाओं को समर्थन देने के लिए आजसू पार्टी ने बायोडाटा संग्रह अभियान की शुरूआत गोलमुरी बाजार से शुरू की .
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर राज्य में बेरोजगार युवाओं को समर्थन देने के लिए आजसू पार्टी ने बायोडाटा संग्रह अभियान की शुरुआत की है. पूर्वी सिंहभूम जिले में अभियान की शुरुआत गोलमुरी बाजार से की गयी. आजसू पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अशोक मंडल और आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया. अभियान गोलमुरी बाजार होते गैरेज लाइन ऑटो स्टैंड आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर चलाया गया. अभियान के दौरान बेरोजगार युवाओं ने अपना नाम अंकित कराया. जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने कहा कि बेरोजगार युवाओं का बायोडाटा एकत्रित कर रांची में 8 सितंबर को होने वाले नवनिर्माण संकल्प सभा के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सौंपा जायेगा. उन्होंने कहा कि पांच साल तक राज्य की वर्तमान सरकार ने युवाओं को ठगने का कार्य किया. महिलाएं भी इस राज्य में अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. सरकार का ध्यान सिर्फ ट्रांसफर-पोस्टिंग, खनिज संपदा की लूट में लगी हुई है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक मंडल, अप्पू तिवारी, संगीता कुमारी, विमल मौर्य समेत कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है