बलिदान दिवस के रूप में मना आजसू का स्थापना दिवस

ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू ) ने शनिवार को अपने स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाया. जिले के सभी विधानसभा में इस दौरान 1000 पौधे लगाये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 9:44 PM

वरीय संवाददाता जमशेदपुर . ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू ) ने शनिवार को अपने स्थापना दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाया. जिले के सभी विधानसभा में इस दौरान 1000 पौधे लगाये गये. पूर्वी और पश्चिम विधानसभा का स्थापना दिवस एग्रीको क्लब हाउस, जुगसलाई विधानसभा का सोपोडेरा फुटबाल मैदान, पोटका विधानसभा का बागबेडा स्थित सामुदायिक भवन, घाटशिला विधानसभा का मुसाबनी और बहरागोड़ा विधानसभा चाकुलिया प्रखंड में मनाया गया. कार्यक्रम में एलइडी के माध्यम से 15 मिनट का आजसू क्यों जरूरी है, आजसू का परिचय, राज्य निर्माण में योगदान, आजसू का उदय और राजनीति में अब तक के बलिदान को डॉक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से दिखाया गया.

युवा, आंदोलनकारी ठगा महसूस कर रहे हैं : सहिस

केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा कि राज्य के युवा और आंदोलनकारी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है. युवाओं को रोजगार के नाम पर और आंदोलनकारियों को सम्मान नहीं मिला.

केंद्रीय सचिव चंद्रगुप्त सिंह ने कहा कि राज्य का निर्माण आजसू के बलिदान और कुर्बानियों का नतीजा है. जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने जिन विषयों को लेकर अलग राज्य की लड़ाई आजसू ने लड़ी उनमें अबतक कोई बदलाव नहीं हुआ. केंद्रीय प्रशिक्षक स्वपन सिंहदेव ने कहा कि पढ़ने की जगह युवाओं ने राज्य को गढ़ने का संकल्प लेकर आगे बढ़े. तभी इस राज्य का निर्माण हुआ.

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, संचालन प्रवक्ता अप्पू तिवारी और अंत में धन्यवाद ज्ञापन हेमंत पाठक ने किया. कार्यक्रम को सांगेन हांसदा, डोमन टुडू, रविशंकर मौर्या, संजय सिंह, संजय मलाकार, अप्पू तिवारी, प्रकाश विश्वकर्मा, अशोक मंडल, धनेश कर्मकार, देवाशीष चौधरी, ललन झा, सचिन प्रसाद, आकाश सिन्हा, अरुप मल्लिक, शैलेंद्र सिन्हा, हेमंत पाठक, संगीता कुमारी, मंजू राज, सोमू भौमिक, धर्मबीर सिंह, धीरज यादव, संतोष सिंह, राजेश कर्मकार, ठाकुर दास महतो, निरंजन महतो, कृतिवास मंडल, मंगल टुडू, बबलू करुआ आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम में सभी मंडल अध्यक्ष, सचिव, पंचायत अध्यक्ष , सचिव सहित सभी अनुषंगी इकाई के अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version