नक्शा विचलन मामले की निष्पक्ष जांच हो : आजसू
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
जमशेदपुर अक्षेस में पेयजल, चापाकल, पार्किंग, साफ-सफाई सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर आजसू पार्टी ने शुक्रवार को जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय पर प्रदर्शन किया. जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन के उपरांत जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त को मांग पत्र सौंपा. सौंपे गये पत्र में आजसू नेताओं ने नक्शा विचलन मामले की निष्पक्ष जांच कराने, खराब चापाकलों की मरम्मत, समय पर राशन, पेंशन का भुगतान, झारखंड आंदोलनकारियों को सरकारी योजनाओं में प्राथमिकता, बिष्टुपुर पीएम मॉल के आगे मुख्य सड़क पर पार्किंग पर रोक लगाने, जाति, आवासीय, जन्म, मृत्यु, आय सहित तमाम प्रमाण पत्र बनाने में तेजी लाने, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, अबुआ आवास के चयन में पारदर्शिता और जरूरतमंद, निर्धन परिवार को प्राथमिकता सहित कुल 12 मांगें शामिल हैं. मौके पर मूलभूत सुविधाओं को बहाल नहीं करने पर आजसू पार्टी ने आंदोलन की चेतावनी दी. हल्ला बोल कार्यक्रम में मुन्ना सिंह, अप्पू तिवारी, चंद्रेश्वर पांडेय, हेमंत पाठक, धनेश कर्मकार, देवाशीष चौधरी, राजेश चौधरी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है