14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर के सरकारी पार्कों का मेंटेनेंस आउटसोर्स करेगी अक्षेस

टेंडर 28 जुलाई को अपराह्न चार बजे खुलेगा.अक्षेस प्रशासन ने दोमुहानी पार्क के लिए सालाना 15 लाख और शास्त्रीनगर पार्क के लिए पांच लाख न्यूनतम रेट तय किया गया है.

शहर के सरकारी पार्कों से अक्षेस प्रशासन राजस्व वसूलने की तैयारी में है. सबसे पहले सोनारी दोमुहानी व शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर चार के पीछे स्थित (मरीन ड्राइव के समीप) नवनिर्मित पार्क का रखरखाव निजी हाथों में सौंपने की तैयारी है. यह तीन वर्षों के लिए होगा. टेंडर से एजेंसी का चयन किया जायेगा. अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने इसकी पहल की है. टेंडर 28 जुलाई को अपराह्न चार बजे खुलेगा.अक्षेस प्रशासन ने दोमुहानी पार्क के लिए सालाना 15 लाख और शास्त्रीनगर पार्क के लिए पांच लाख न्यूनतम रेट तय किया गया है.

बर्मामाइंस में जाली दस्तावेज बना की ठगी

जमशेदपुर. बर्मामाइंस थानांतर्गत कैरेज कॉलोनी निवासी अनूप कुमार ने भुइयांडीह के विजय कुमार के खिलाफ फर्जी कागजात बना कर ठगी करने, धमकी देने और धर्म का अपमान करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. मामला 27 फरवरी 2018 से 5 सितंबर 2020 तक की है. कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.

सांसद ने ट्रेनों के ठहराव व फेरा बढ़ाने की मांग की

जमशेदपुर. सांसद विद्युत वरण महतो ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर कोरोना के पूर्व की तरह राखामाइंस मंे उत्कल, गालुडीह में इस्पात व कुर्ला, घाटशिला में अजमेर एवं गोरखपुर ट्रेन के ठहराव की मांग की. हावड़ा-रांची को प्रतिदिन चलाने के अलावा एसएमवीटी एवं एर्नाकुलम का फेरा बढ़ाने की मांग की. उन्होंने स्टेशनों का नाम बांग्ला में लिखने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें