22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जमशेदपुर शहर में अलर्ट, पुलिस ने किया पैदल गश्त
कदमा थाना प्रभारी के अलावा एसआई शशि कपूर, एसआई श्रीराम, टाइगर मोबाइल जवान, लाठी पार्टी और पीसीआर वैन के जवान भी शामिल थे. बिरसानगर प्रभारी के द्वारा बिरसानगर थाना से बारीडीह बाजार तक गश्ती की गयी. बागबेड़ा व दूसरे थाना क्षेत्र में भी गश्त की गयी.
जमशेदपुर : 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जनता के उत्साह के बीच पुलिस भी अलर्ट पर है. एसएसपी किशोर कौशल ने थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा-निर्देश दिया है. शुक्रवार को थाना प्रभारियों ने पैदल गश्त कर विधि-व्वयस्था का जायजा लिया. शुक्रवार की दोपहर एसएसपी किशोर कौशल और एसपी सिटी मुकेश कुमार ने कदमा थाना के संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त की. कदमा न्यू रानीकुदर हिंद क्लब के पास से शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 1, 2, 3 और ब्लॉक नंबर 4 स्थित हनुमान मंदिर के पास सभी पहुंचे. एसएसपी ने थाना प्रभारी अशोक कुमार राम को आवश्यक निर्देश दिया. पेट्रोलिंग पार्टी को 24 घंटे गश्त करने, संवेदनशील स्थानों में पुलिस जवान तैनात करने के साथ-साथ छोटी सी छोटी सूचना पर तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया है. कदमा थाना प्रभारी के अलावा एसआई शशि कपूर, एसआई श्रीराम, टाइगर मोबाइल जवान, लाठी पार्टी और पीसीआर वैन के जवान भी शामिल थे. बिरसानगर प्रभारी के द्वारा बिरसानगर थाना से बारीडीह बाजार तक गश्ती की गयी. बागबेड़ा व दूसरे थाना क्षेत्र में भी गश्त की गयी.
Also Read: गढ़वा: 22 जनवरी को रामलला प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव को भाईचारे के साथ मनायें : डीसी
जुगसलाई में चला स्वच्छ तीर्थ कैंपेन, धार्मिक स्थलों के आसपास की गयी सफाई
जमशेदपुर: जुगसलाई नगर परिषद की ओर से स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 अन्तर्गत सभी धार्मिक व आघ्यात्मिक स्थलों के लिए स्वच्छ तीर्थ कैंपेन का आयोजन किया जा रहा है. इस क्रम में स्टेशन रोड क्षेत्र स्थित मंदिर, गुरुद्वारा, हरमिलाप मंदिर, गौशाला चौक स्थित जैन मंदिर, दुर्गा बाड़ी एवं आसपास क्षेत्र में जागरूकता अभियान चला एवं सफाई की गयी. मंदिरों में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक की जगह बायोडिग्रेडेबल सामग्री का उपयोग करने की जानकारी दी गयी.