जमशेदपुर : अगले दो दिनों में 8वीं के सभी विद्यार्थियों को मिलेगी साइकिल

राज्य सरकार द्वारा 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को देने के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 से नि:शुल्क साइकिल उपलब्ध कराया गया है. उपायुक्त अनन्य मित्तल ने प्रखंड मुख्यालयों में भंडारित साइकिल का वितरण अगले दो दिनों में सुनिश्चित करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 9:07 PM

उपायुक्त ने सभी बीडीओ को दिया साइकिल वितरण कराने का निर्देश

जमशेदपुर :

राज्य सरकार द्वारा 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को देने के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 से नि:शुल्क साइकिल उपलब्ध कराया गया है. उपायुक्त अनन्य मित्तल ने प्रखंड मुख्यालयों में भंडारित साइकिल का वितरण अगले दो दिनों में सुनिश्चित करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया है.गौरतलब है कि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों को कल्याण विभाग द्वारा तथा सामान्य वर्ग के बच्चों को शिक्षा विभाग द्वारा साइकिल दिया जाता है. उपायुक्त ने सभी बीडीओ को प्रखंड स्तर पर सुव्यवस्थित तरीके से साइकिल वितरण कराने का निर्देश दिया. इसके लिए प्रखंड कल्याण पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को स्कूलों से समन्वय स्थापित करने तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में साइकिल वितरण कराने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version